scriptयह है खंडवा के सरकारी दफ्तर का हाल, काम छोड़ खर्राटा भर रहे कर्मचारी | Agriculture Mandi Secretary, Inspector MD Mandi went to court for appearance, employees snoring in the office | Patrika News
खंडवा

यह है खंडवा के सरकारी दफ्तर का हाल, काम छोड़ खर्राटा भर रहे कर्मचारी

खंडवा के सरकारी दफ्तर में जब पत्रिका ने रियालिटी चेक किया तो कई कर्मचारी गायब थे और कुछ कर्मचारी खर्राटे भरते नजर आए….।

खंडवाFeb 26, 2025 / 02:52 pm

Rajesh Patel

agricultural produce market

कृषि उपज मंडी कार्यालय में मोबाइल पर व्यस्त व खर्राटा भर रहे कर्मचारी

पत्रिका रियालिटीज चेक : कृषि उपज मंडी में गेहूं समेत अन्य अनाज की बंपर आवक हो रही है। कृषि उपज मंडी सचिव ओपी खेड़े, उप निरीक्षक अशोक शर्मा और स्थापना शाखा के बाबू के साथ एमडी मंडी की कोर्ट पेशी में पेशी पर भोपाल गए हुए हैं सहायक उप निरीक्षक बोले, लेखापाल समेत तीन कर्मचारी महाकुंभ गए, मौजूद कर्मचारियों ने कहा, सीए से मिलने गए लेखापाल दिलचस्प बात यह कि कार्यालय में कर्मचारियों ने लेखापाल को सीए से मिलने जाने की सूचना दी। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि लेखापाल समेत चार कर्मचारी महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए हैं।

कर्मचारी मोबाइल पर व्यस्त रहे

कृषि उपज मंडी में गेहूं समेत अन्य अनाज की बंपर आवक हो रही है। कृषि उपज मंडी सचिव ओपी खेड़े, उप निरीक्षक अशोक शर्मा और स्थापना शाखा के बाबू के साथ एमडी मंडी की कोर्ट पेशी में पेशी पर भोपाल गए हुए हैं। दोपहर कार्यालय में मौजूद ज्यादातर कर्मचारी तितर-वितर रहे। कइयों की केबिन में कुर्सियां खाली रहीं। कुछ कर्मचारी मोबाइल पर व्यस्त रहे तो कुछ टेबल पर खर्राटा भर रहे थे। दिलचस्प बात यह कि कार्यालय में कर्मचारियों ने लेखापाल को सीए से मिलने जाने की सूचना दी। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि लेखापाल समेत चार कर्मचारी महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए हैं।

उप निरीक्षक कक्ष में कुर्सियां खाली रहीं

कृषि उपज मंडी कार्यालय में दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट पर प्रवेश द्वार पर केबिन में तीन कर्मचारी लंच कर रहे थे। स्टोर शाखा में इलेक्ट्रिक कर्मचारी सतीश पाटीदार मोबाइल पर व्यस्त रहे। बगल में बैठा चौकीदार दुर्गाराम टेबल पर खर्राटा भर रहा था। स्थापना शाखा में अनीता बिसेन अवकाश पर हैं। बाबू प्रदीप बिसेन मंडी सचिव और सहायक निरीक्षक अशोक शर्मा के साथ भोपाल गए हुए हैं। लेखापाल की कुर्सी खाली रही। बगल में केबिन में महिला कर्मचारी रीता मौजूद रहीं। वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि लेखापाल सीएम से मिलने गए हुए हैं।
उप निरीक्षक का कहना है कि लेखापाल राजकुमार माझी, बाबू धीरज और सहायक निरीक्षक दयाराम चौहान महाकुंभ गए हुए है। इसी तरह मंडी सचिव कक्ष के बगल एकता ढाई बजे तक लंच पर रहीं। बगल की केबिन में महिमा ओर प्रियंका कार्य में व्यस्त रहीं। उप निरीक्षक कक्ष में कुर्सियां खाली रहीं। बाबू विशाल सोलंकी लंच में गए हुए थे।

तौल कांटा के प्रकरण में भोपाल गए मंडी सचिव

-कृषि मंडी परिसर में तौल कांटा का मामला विभागीय एमडी की कोर्ट में पहुंचा है। मंगलवार को तौल कांटा समेत अन्य विभागीय कार्य को लेकर मंडी सचिव समेत एक उप निरीक्षक और एक बाबू भोपाल गए हुए हैं। इस संबंध में उप निरीक्षक अशोक शर्मा का कहना है कि मंडी सचिव के साथ पेशी पर भोपाल आए हुए हैं। शेष कर्मचारी कार्यालय में है। लंच के समय इधर, उधर गए हुए हैं। लेखापाल समेत तीन कर्मचारी महाकुंभ गए हुए हैं।

Hindi News / Khandwa / यह है खंडवा के सरकारी दफ्तर का हाल, काम छोड़ खर्राटा भर रहे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो