40 सालों से अधूरी योजना
कई दशक बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर का शिफ्टिंग नहीं हो पाया है, जिससे शहरवासियों को यातायात जाम जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर न तो जनप्रतिनिधि गंभीरता दिखा रहे हैं और न ही नगर निगम के अधिकारी या प्रशासनिक अफसर। पिछले 40 सालों में कई सरकारें आईं, विधायक और महापौर बदले, लेकिन किसी ने भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला। पिछले साल 8 कारोबारियों की लीज निरस्त की गई, ट्रांसपोर्टरों की समस्या समाधान के लिए शिविर लगाए गए, लेकिन कोई समाधान अबतक नहीं निकला। 79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
शीघ्र किया जाए ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट
शहर की इस गंभीर समस्या को लेकर शहर के शामिल नागरिकों की मांग है कि ट्रांसपोर्ट नगर को जल्द से जल्द पुरैनी में शिफ्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या बहुत गंभीर हो गई है और इसे हल करने में और देरी नहीं होनी चाहिए। कारोबारियों ने भी नगर निगम से आग्रह किया कि वह इस मामले में गंभीरता दिखाए और जल्द से जल्द ट्रांसपोर्ट नगर को पुरैनी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करें।
एसडीएम-आयुक्त ने कही यह बात
प्रदीप मिश्रा एसडीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में शेष भूखंडों को वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही आवंटन किया जाएगा। कारोबार को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर शीघ्र पहल की जाएगी। वहीं नीलेश दुबे आयुक्त नगर निगम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग के लिए प्रक्रिया चल रही है। कारोबारियों को शीघ्र ही निर्माण करने कहा गया है। उनकी समस्या समाधान के लिए शिविर भी आयोजित किया गया था। शीघ्र ही शिफ्ट करने कार्रवाई शुरू की जाएगी।