scriptट्रांसपोर्ट नगर योजना पर 41 साल से सुस्ती, 115 ट्रांसपोर्टरों को वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार मिलेगी जमीन! | transport nagar scheme katni | Patrika News
कटनी

ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर 41 साल से सुस्ती, 115 ट्रांसपोर्टरों को वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार मिलेगी जमीन!

ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग में देरी से शहर की जनता परेशान, शहर में यातायात जाम के हालात से नहीं जिम्मेदारों को सरोकार

कटनीApr 14, 2025 / 08:54 pm

balmeek pandey

transport nagar scheme katni

transport nagar scheme katni

कटनी. नगर निगम द्वारा 1983 में शहर की यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की योजना बनाई गई थी। 2012 में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को 30 साल की लीज पर प्लॉट आवंटित किए गए थे। कुल 226 भूखंड तैयार किए गए, जिनमें से 114ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को प्लॉट दिए गए और 102 ने अपनी रजिस्ट्री कराई। बाकी 115 कारोबारी अभी भी नगर निगम से ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर प्लॉट आवंटन की मांग करते आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि शासन-प्रशसन स्तर पर कोई भी हल अबतक नहीं निकाला गया। नगर निगम कुछ दिन सख्ती दिखाती है, लेकिन फिर सुस्त हो जाती है, जिससे योजना ठंडे बस्ते में है।
बता दें कि अब फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह बात कही जा रही है कि नो-प्रॉफिट व नो लॉस की तर्ज पर जमीन का आवंटन नहीं किया जाएगा। वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही शेष भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। ऐसे में यह पेंच समस्या का सबब बना हुआ है। शेष व्यापारी निर्माण तो कर रहे हैं, लकिन सुस्त गति से काम चल रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग को लेकर भी जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे।

40 सालों से अधूरी योजना

कई दशक बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर का शिफ्टिंग नहीं हो पाया है, जिससे शहरवासियों को यातायात जाम जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर न तो जनप्रतिनिधि गंभीरता दिखा रहे हैं और न ही नगर निगम के अधिकारी या प्रशासनिक अफसर। पिछले 40 सालों में कई सरकारें आईं, विधायक और महापौर बदले, लेकिन किसी ने भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला। पिछले साल 8 कारोबारियों की लीज निरस्त की गई, ट्रांसपोर्टरों की समस्या समाधान के लिए शिविर लगाए गए, लेकिन कोई समाधान अबतक नहीं निकला।
79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

शीघ्र किया जाए ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट

शहर की इस गंभीर समस्या को लेकर शहर के शामिल नागरिकों की मांग है कि ट्रांसपोर्ट नगर को जल्द से जल्द पुरैनी में शिफ्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या बहुत गंभीर हो गई है और इसे हल करने में और देरी नहीं होनी चाहिए। कारोबारियों ने भी नगर निगम से आग्रह किया कि वह इस मामले में गंभीरता दिखाए और जल्द से जल्द ट्रांसपोर्ट नगर को पुरैनी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करें।

एसडीएम-आयुक्त ने कही यह बात

प्रदीप मिश्रा एसडीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में शेष भूखंडों को वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही आवंटन किया जाएगा। कारोबार को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर शीघ्र पहल की जाएगी। वहीं नीलेश दुबे आयुक्त नगर निगम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग के लिए प्रक्रिया चल रही है। कारोबारियों को शीघ्र ही निर्माण करने कहा गया है। उनकी समस्या समाधान के लिए शिविर भी आयोजित किया गया था। शीघ्र ही शिफ्ट करने कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Hindi News / Katni / ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर 41 साल से सुस्ती, 115 ट्रांसपोर्टरों को वर्तमान कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार मिलेगी जमीन!

ट्रेंडिंग वीडियो