चिटफंड कंपनी का चक्रव्यूह: मददगार बन 80 महिलाओं से 19 लाख की ठगी
पुलिस की तफ्तीश में खुलासा
थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने टीम गठित कर संदेहियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान बांके उर्फ तुषार रजक नामक युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि मृतक उसका पुराना दोस्त था और दोनों अक्सर साथ में नशा किया करते थे। घटना की रात वह अपने दोस्तों के साथ कटनी साउथ स्टेशन के पास मैदान में नशा कर रहा था। नशे की हालत में अपनी धाक जमाने और ‘पुष्पा मूवी’ के स्टाइल में प्रभाव जमाने के लिए उसने अपने ही दोस्त अजय की कुल्हाड़ी से करीब 15-20 बार वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी तुषार ने खून से सनी कुल्हाड़ी को अपने घर के पीछे दीवार के पास चीप के नीचे छिपा दिया।
सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री पर चाकू से हमला कर लूट, महफूज नहीं यात्री
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
वारदात के समय पहने खून लगे कपड़े बल्ली सांई उर्फ बलवीर साह को सौंप दिए, जिसने उन्हें ठिकाने लगा दिया। तुषार के साथ उसके साथी शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाइगर भी घटना स्थल पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल का सीन रिक्रिएट किया और मौके से छिपाई गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। हत्याकांड के आरोपी तुषार उर्फ निखिल रजक (23) निवासी नया गांव, चर्च के पीछे, शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाइगर (23) निवासी नया गांव, चर्च के पीछे थाना रंग को दबोचा है। फरार आरोपी बल्ली सांई उर्फ बलवीर शाहजिसकी तलाश जारी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।