विधायक ने रखी थी यह मांग
शहर की गंभीर समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए शहर विधायक ने भी पहल की। तीन माह पहले विधानसभा में सडक़ का मुद्दा उठाया। इस पर नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्त को आदेश दिए कि जबतक सडक़ के चौड़ीकरण कर प्रक्रिया चल रही है, तबतक लोगों की आवाजाही के लिहाज से एक लेयर डामरीकरण करा दिया जाए। नगर निगम इस पर सुनवाई नहीं कर रही थी। दोबारा फिर विधानसभा में विधायक ने तारांकित प्रश्र के माध्यम से मुद्दा उठाया।
विधानसभा में फिर से मुद्दा गूंजने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया है कि चैत्र नवरात्र के पहले सडक़ बनवा दी जाएगी। मंत्री के आश्वासन के बाद सडक़ निर्माण की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा शुरू करा दी गई है। एक लेयर डामरीकरण कराए जाने के लिए बेस तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही डामरीकरण करा दिया जाएगा।

सडक़ के बन जाने से शहर के हजारों नागरिकों व आसपास के जिलों सहित प्रदेशों से आने वाले सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि तीन साल से इस सडक़ के परखच्च्चे उड़े हुए हैं। उबड़-खाबड़ मार्ग में आवाजाही करने वाले लोगों के अस्थिपंजर हिल जा रहे थे। लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। सडक़ बन जाने से बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
पत्रिका बना जनता की आवाज
बता दें कि शहर की इस गंभीर समस्या को पत्रिका ने सिलसिलेवार प्रमुखता से उठाया। नागरिकों को होने वाली पड़ा को खबर के माध्यम से बयां किया गया। नगर निगम से बरती जाने वाली बेपरवाही को भी उजागर किया गया। इस पर अधिकारियों व विभाग ने संज्ञान में लिया और अब पूरी सडक़ को बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जहां पर अतिक्रमण हट गया था वहां पर सडक़ चौड़ी कराते हुए निर्माण कराया गया है। 900 मीटर में लगभग 265 मीटर सडक़ चौड़ी हो गई है। शेष सडक़ चौड़ीकरण की प्रक्रिया चल रही है। अभी जहां पर खाली जगह है वहां पर डामरीकरण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बेस तैयार कराया जा रहा है।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।