scriptकरौली दौरे पर रहे राज्यपाल बागडे, कलेक्टेट में अधिकारियों की ली बैठक; योजनाओं की जानी प्रगति | Governor Bagde was on a visit to Karauli, held a meeting of officials in the Collectorate; to know the progress of the schemes | Patrika News
करौली

करौली दौरे पर रहे राज्यपाल बागडे, कलेक्टेट में अधिकारियों की ली बैठक; योजनाओं की जानी प्रगति

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने करौली में अधिकारियों की बैठक ली।

करौलीMar 12, 2025 / 03:27 pm

Lokendra Sainger

karauli news

karauli news

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधि केन्द्र व राज्य की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सभी स्तरों पर अंतिम पंक्ति तक प्रत्येक पात्रजन को निर्बाध रूप से पहुंचाने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में कार्य करें, ताकि दूरस्थ निवासरत ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आए और उन्हें सशक्त बनाकर मुख्यधारा में लाया जा सके।
मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की विभागवार समीक्षा की। अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र में आधारभूत अवसंरचना विकास की स्थिति एवं आवश्यकता, भौगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों की कमी से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार के लिए योजना एवं कार्यक्रम, स्थानीय नागरिकों के पलायन को रोके जाने के लिए किए जा रहे प्रयास के विषय में संबन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान, सांसद निधि, जल जीवन मिशन, कुसुम व प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, मनरेगा, कृषि एवं श्रम विभाग, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा और उद्देश्य लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनसीआर प्लानिंग, पीएम खनन कल्याण, गौशाला अनुदान योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभागवार योजनाओं की प्रगति, पंच गौरव एवं जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी एवं बैठक में दिए निर्देशों की पालना करने का आश्वासन दिया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विभागीय उपलब्धियों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

राज्यपाल बागडे के सामने VC से बोला छात्र नेता- अपने लोगों को यूनिवर्सिटी में कर रहे भर्ती, कुलपति ने कहा- ये ब्लैकमेलर

अधिकारी टीम भावना से करें कार्य

राज्यपाल ने कहा कि विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि आमजन की परिवेदनाओं को सभी स्तरों पर सक्षम अधिकारी संवेदनशीलता से सुनें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिससे आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति के लिए टीम भावना के साथ कार्य करते हुए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए।

डांग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लाभार्थियों के घर तक करें

राज्यपाल ने जिले में कम से कम एक एवं दो से तीन अमृत सरोवर एवं तलाई प्रति ग्राम पंचायत की दर से बनाने के निर्देश दिए। साथ ही डांग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लाभार्थियों के घर तक करवाने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं को पानी के लिए दूरदराज के इलाकों में नहीं भटकना पड़े।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाएं गति

राज्यपाल ने जिले में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर सक्षम स्तर से समन्वय स्थापित कर नियुक्ति करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। साथ ही क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पर्याप्त उपचार, दवाई एवं निक्षय मित्रों के माध्यम से उचित पोषण सुनिश्चित कर जिले को क्षय रोग मुक्त करवाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अधिक से अधिक पात्र जनों को लाभान्वित कर प्रगति में गति लाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Karauli / करौली दौरे पर रहे राज्यपाल बागडे, कलेक्टेट में अधिकारियों की ली बैठक; योजनाओं की जानी प्रगति

ट्रेंडिंग वीडियो