scriptपत्रिका रक्षा कवच: साइबर अपराध से बचने के लिए रहें सजग, फ्रॉड कॉल आए तो पुलिस को दें सूचना | Patrika News

पत्रिका रक्षा कवच: साइबर अपराध से बचने के लिए रहें सजग, फ्रॉड कॉल आए तो पुलिस को दें सूचना

नारौली डांग. साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पीएमश्री महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय में टॉक शो आयोजित हुआ। नारौली डांग प्रधानाचार्य भरतलाल मीना की अध्यक्षता व पुलिस उपनिरीक्षक सुरेशचंद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सुरेशचंद ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीके व बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। साइबर अपराध से बचने के लिए हमेशा सजग रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमेशा फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। किसी के प्रलोभन में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही अपराध से बचा जा सकता है।

करौलीMar 11, 2025 / 09:55 pm

Anil dattatrey

karauli news

नारौली डांग. पत्रिका के टॉक शो में संबोधित करते पुलिस उपनिरीक्षक।

नारौली डांग. साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पीएमश्री महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय में टॉक शो आयोजित हुआ। नारौली डांग प्रधानाचार्य भरतलाल मीना की अध्यक्षता व पुलिस उपनिरीक्षक सुरेशचंद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सुरेशचंद ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के तरीके व बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। साइबर अपराध से बचने के लिए हमेशा सजग रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमेशा फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। किसी के प्रलोभन में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही अपराध से बचा जा सकता है। उपप्रधानाचार्य राकेश कुमार मीना ने कहा कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। यह केवल पुलिस ही नहीं, आमजन के लिए ङ्क्षचता का विषय है।
साइबर ठगी में युवा अधिक शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगी करने वाले आमजन को फ्रॉड कॉल कर प्रलोभन में फंसाते हैं। इसलिए प्रलोभन में नहीं आएं। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए सजगता के साथ सतर्कता जरूरी है। पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि साइबर क्राइम इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल जैसी तकनीकी साधनों से किया जाता है। साइबर ठग बैंक मैनेजर, पुलिस आदि बनकर धमकी देते हैं। बैंक खाता, आधार आदि की जानकारी हासिल करने के प्रयास करते हैं। इसलिए ऐसा कोई भी कॉल आए तो डरने की जरूरत नहीं है। तुरंत पुलिस को सूचना करनी चाहिए। ऐसा अपराध करने वाले विभिन्न प्रकार के तरीके खोजते हैं। केवाईसी अपडेट, खाता ब्लॉक, जीवन बीमा आदि की कहकर आवश्यक जानकारी जुटा लेते हैं। चौकी प्रभारी ने कहा कि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रिका हमेशा सामाजिक सरोकारों में पूर्ण भागीदारी निभाती है। साइबर अपराध पर लगाम लगाने व लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रिका का रक्षक कवच अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रधानाचार्य भरतलाल मीना ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका के प्रयासों से प्रदेशभर में लोग साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक हुए हैं। इस दौरान शिक्षक अमृत लाल मीना, रीतेश, त्रिवेंद्रम, रोहित, हरिमोहन प्रजापत, दिनेश गुर्जर आदि उपस्थित थे।

Hindi News / पत्रिका रक्षा कवच: साइबर अपराध से बचने के लिए रहें सजग, फ्रॉड कॉल आए तो पुलिस को दें सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो