भारी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज, पुलिस के 20 वरिष्ठ अधिकारी और हजारों कर्मी तैनात
Eid prayers tight security, 20 police officers, thousands of personnel deployed कानपुर में ईद उल फितर धूमधाम से मनाई जा रही है। नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से 20 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और 4 हजार कर्मियों को तैनात किया था। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी की आकर्षण फोटो सामने आई।
Eid prayers: tight security, 20 police officers, thousands of personnel deployed कानपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस वालों को लगाया गया था। अनाउंसमेंट के माध्यम से पुलिस लोगों को नियंत्रित कर रही थी। अपर पुलिस आयुक्त कानून अपराध एवं कानून व्यवस्था हरिश्चंद्र ने बताया कि ईदगाह समिति एवं ‘हाजी ए साहिबान’ के बीच हुई बैठक के बाद सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा नहीं की गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 4000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। उन्होंने सभी नागरिकों से कानूनी व्यवस्था बनाए रखना की अपील की।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई लोग गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं ईद की नमाज के दौरान मस्जिद के और मंदिर के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जाजमऊ, मछरिया, बकरमंडी, मूलगंज, सीसामऊ, बजरिया थाना क्षेत्र के मरकजी ईदगाह, संगम लाल तिराहा, बीच वाला मंदिर जमा मस्जिद पटकापुर, जाजमऊ स्थित दादा मियां मजार, बजरिया स्थित मरकजी ईदगाह, बेनाझाबर मार्ग स्थित मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने बच्चों गोद में लेकर दुलार किया।
क्या कहते हैं अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून?
अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस प्रशासन, ईदगाह समिति, काजी-ए-साहिबान के बीच पिछले वर्ष बैठक हुई थी। जिसके बाद सड़क पर नमाज नहीं अदा की गई। सभी नमाज ईदगाह और मस्जिदों में संपन्न की गई। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 20 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया था। जिसके साथ चल 4000 पुलिसकर्मी लगाए गए थे। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बेरीकेडिंग भी लगाया गया। क्षेत्र में ईद शांतिपूर्वक मनाएं जा रही है।
Hindi News / Kanpur / भारी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज, पुलिस के 20 वरिष्ठ अधिकारी और हजारों कर्मी तैनात