राजस्थान के जोधपुर में शेरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मां-बेटे को अपहरण करके ले जाने वाले युवकों के चंगुल से छुड़ाया। थाना अधिकारी सवाई सिंह महाबार ने बताया कि एएसआई रघुनाथ सिंह, एएसआई भागीरथ राम और हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार ऑपरेशन अनामिका के तहत शेरगढ़ हल्के में कार्रवाई कर रहे थे।
इस दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक काले रंग की कार में महिला और मासूम बच्चे का अपहरण करके ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तीन अधिकारी गुमानसिंह पुरा के आगे चाबा रोड पर पहुंचे और नाकाबंदी की, तभी एक काले रंग की कार आई नजर आई, जिसमें महिला और मासूम बच्चे सहित चार अपहरणकर्ता थे। पुलिस ने बताया कि कार में रायपुर तहसील बेर जिला भरतपुर निवासी रेखा कुमारी पत्नी निमास गुर्जर व उसका 8 वर्षीय पुत्र भरत था।
यह वीडियो भी देखें
पति से विवाद
रेखा कुमारी बाड़मेर के दानजी की होदी निवासी पीरु चौधरी के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी। वहीं पति से विवाद और तलाक की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान उसका पति रायपुर तहसील बेर जिला भरतपुर निवासी निमास पुत्र लछीराम गुर्जर और नया नगला तहसील बयाना जिला भरतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र तुलछी गुर्जर, करौली निवासी हरविंद्र पुत्र रोशन सिंह गुर्जर व विजय सिंह पुत्र ब्रज मोहन गुर्जर ने रेखा और भरत का घर से अपहरण कर लिया। इसके बाद शेरगढ़ पुलिस ने महिला और उसके पुत्र को बचाया। जोधपुर पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को 1100-1100 नकद इनाम देने की घोषणा की।