scriptRailway News: 3 अरब 29 करोड़ 42 लाख कमाकर दूसरे स्थान पर जोधपुर स्टेशन, पहले नंबर की कमाई कर देगी हैरान | Jodhpur railway station is at second place among 100 stations of North Western Railway Zone | Patrika News
जोधपुर

Railway News: 3 अरब 29 करोड़ 42 लाख कमाकर दूसरे स्थान पर जोधपुर स्टेशन, पहले नंबर की कमाई कर देगी हैरान

जयपुर जंक्शन स्टेशन 8 अरब 29 करोड़ 42 लाख की आय के साथ पहले नम्बर और अजमेर जंक्शन 3 अरब 36 करोड़ 39 लाख की आय के साथ तीसरे नम्बर पर रहा।

जोधपुरApr 23, 2025 / 04:46 pm

Rakesh Mishra

jodhpur railway station
जोधपुर रेलवे स्टेशन ने वित्तीय वर्ष में तीन अरब रुपए से ज्यादा की आय अर्जित की है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 100 स्टेशनों में दूसरे नम्बर पर है। 1 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 तक जोधपुर रेलवे स्टेशन ने 3 अरब 48 करोड़ 13 लाख रुपए की आय अर्जित की है।
वहीं जोन के 100 स्टेशनों में जोधपुर मण्डल के 31 स्टेशन शामिल हैं। जयपुर जंक्शन स्टेशन 8 अरब 29 करोड़ 42 लाख की आय के साथ पहले नम्बर पर है। वहीं अजमेर जंक्शन 3 अरब 36 करोड़ 39 लाख की आय के साथ तीसरे नम्बर पर रहा।
यह वीडियो भी देखें

ये स्टेशन भी टॉप 100 सूची में

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 100 स्टेशनों में जोधपुर मण्डल के जालोर, नोखा, सुजानगढ़,डेगाना, मकराना, समदड़ी, कुचामन सिटी, मोकलसर, राइका बाग पैलेस, फलोदी जंक्शन, रानीवाड़ा, डीडवाना, गोटन, मोदरान, लाडनूं, पोकरण, रेन, लूनी जंक्शन, धनेरा, देशनोक व नावां सिटी भी शामिल किए गए है।
Railway News

इनका कहना है

मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयत्नों का प्रतिफल है कि राजस्व अर्जित करने के मामले में जोधपुर रेलवे स्टेशन जोन में दूसरे स्थान पर रहा है। चालू वित्त वर्ष में हम इसमें और वृद्धि करने का प्रयत्न करेंगे।
  • विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर मण्डल
यह भी पढ़ें

अब जोधपुर से चैन्नई-मदुरै जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Hindi News / Jodhpur / Railway News: 3 अरब 29 करोड़ 42 लाख कमाकर दूसरे स्थान पर जोधपुर स्टेशन, पहले नंबर की कमाई कर देगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो