जोधपुर रेलवे स्टेशन ने वित्तीय वर्ष में तीन अरब रुपए से ज्यादा की आय अर्जित की है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 100 स्टेशनों में दूसरे नम्बर पर है। 1 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 तक जोधपुर रेलवे स्टेशन ने 3 अरब 48 करोड़ 13 लाख रुपए की आय अर्जित की है।
वहीं जोन के 100 स्टेशनों में जोधपुर मण्डल के 31 स्टेशन शामिल हैं। जयपुर जंक्शन स्टेशन 8 अरब 29 करोड़ 42 लाख की आय के साथ पहले नम्बर पर है। वहीं अजमेर जंक्शन 3 अरब 36 करोड़ 39 लाख की आय के साथ तीसरे नम्बर पर रहा।
यह वीडियो भी देखें
ये स्टेशन भी टॉप 100 सूची में
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 100 स्टेशनों में जोधपुर मण्डल के जालोर, नोखा, सुजानगढ़,डेगाना, मकराना, समदड़ी, कुचामन सिटी, मोकलसर, राइका बाग पैलेस, फलोदी जंक्शन, रानीवाड़ा, डीडवाना, गोटन, मोदरान, लाडनूं, पोकरण, रेन, लूनी जंक्शन, धनेरा, देशनोक व नावां सिटी भी शामिल किए गए है।
इनका कहना है
मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयत्नों का प्रतिफल है कि राजस्व अर्जित करने के मामले में जोधपुर रेलवे स्टेशन जोन में दूसरे स्थान पर रहा है। चालू वित्त वर्ष में हम इसमें और वृद्धि करने का प्रयत्न करेंगे।