scriptआयकर विभाग ने आचार संहिता के दौरान जब्त किए थे 5 करोड़ रुपए, लोगों को अब तक नहीं मिले | The Income Tax Department had seized Rs 5 crore during the code of conduct, people have not received it yet | Patrika News
जोधपुर

आयकर विभाग ने आचार संहिता के दौरान जब्त किए थे 5 करोड़ रुपए, लोगों को अब तक नहीं मिले

आयकर विभाग ने अक्टूबर-नवबर 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और अप्रेल से जून 2024 के मध्य लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर जोधपुर क्षेत्र से आम जनता के पांच करोड़ रुपए से अधिक कैश राशि जब्त की थी।

जोधपुरApr 25, 2025 / 05:02 pm

Kamlesh Sharma

Cash seized
गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर। आयकर विभाग ने अक्टूबर-नवबर 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और अप्रेल से जून 2024 के मध्य लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर जोधपुर क्षेत्र से आम जनता के पांच करोड़ रुपए से अधिक कैश राशि जब्त की थी। सर्वाधिक राशि विधानसभा चुनावों के दौरान करीब चार करोड़ जब्त किए थे। लोकसभा चुनावों के दौरान लगभग एक करोड़ की जब्ती हुई थी।
एक साल से अधिक समय हो गया है। लोगों को उनका पैसा अब तक नहीं मिला है। आयकर विभाग का कहना है कि उन्होंने संबंधित व्यक्तियों को समन जारी कर दिए हैं लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति समन का जवाब देने नहीं आया है। समन के बाद पेशी और न्यायिक कार्यवाही होती है। यह पैसा न्यायालय से ही रिलीज होता है। ऐसे में अभी तक जल्द ही इस पैसे के वापस मिलने की उम्मीद नहीं है।
उधर, कई लोगों का कहना है कि उन्हें आयकर विभाग से कोई समन नहीं मिला। वैसे चुनाव में एकमुश्त राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऐसी कार्यवाहियां की गई थी लेकिन इसमें ज्यादातर आम जनता के ही पैसे फंस गए।

10 लाख से अधिक नकदी, 1 किलो सोना करना था जब्त

तब चुनाव की आचार संहिता के अनुसार 10 लाख रुपए से अधिक नकदी और एक किलो से अधिक सोना ले जाने पर आयकर विभाग को जांच के अधिकार दिए गए थे। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनकी जब्ती करनी थी। जोधपुर में आयकर विभाग ने विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनावों में जांच के लिए रोके गए लगभग सभी व्यक्तियों की नकदी को जब्त कर लिया था।

केस-1

अक्टूबर 2023 में एक पेट्रोल पंप व्यवसायी के 10 लाख रुपए आयकर विभाग ने जब्त कर लिए थे, जबकि वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम को 2 टैंकर डीजल के भुगतान के लिए जा रहा था। पैसा अब तक नहीं मिला।

केस-2

अक्टूबर 2023 में फलोदी स्थित कपास मिल का 95 लाख रुपया आयकर विभाग ने जब्त किया था। उस समय मालिक ने बैंक से पैसे निकालने की रसीद और बैंक मैनेजर से बात भी करवा दी, लेकिन अफसर नहीं माने।

केस- 3

अप्रेल 2024 में बाड़मेर के गुढामालानी में गुटखा व्यापारी के मुनीम से 13.53 लाख रुपए जब्त किए। मुनीम गुटखा बेचान का बिल नहीं बता पाया था।

केस- 4

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के समय मारवाड़ जंक्शन के सिरियारी गांव में एक व्यक्ति से 11.68 लाख रुपए जब्त किए। यह व्यक्ति इंदौर से जोधपुर रुपयों का थैला भरकर लाया था। मजदूरी का पैसा बताया था।
हमने सभी को समन भेजे हैं। अभी तक कोई जवाब देने नहीं आया।

मगनसिंह मीणा, उप निदेशक (जांच विंग), आयकर विभाग जोधपुर

मेरे 95 लाख जब्त किए थे। मुझे आयकर विभाग से अभी तक कोई समन नहीं मिला है।
कपास मील व्यवसायी, फलोदी

Hindi News / Jodhpur / आयकर विभाग ने आचार संहिता के दौरान जब्त किए थे 5 करोड़ रुपए, लोगों को अब तक नहीं मिले

ट्रेंडिंग वीडियो