Train News: गर्मियों की छुट्टियों से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा, अब सप्ताह में 3 नहीं बल्कि प्रतिदिन चलेगी यह ट्रेन
Indian Railway News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 23 मार्च से सप्ताह में 3 दिन (सोम, बुध, शनि) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन के संचालन दिनों में विस्तार किया जा रहा है। अब यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। साथ हीे मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 23 मार्च से सप्ताह में 3 दिन (सोम, बुध, शनि) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। साथ ही गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन 24 मार्च से सप्ताह में 3 दिन (मंगल, गुरु, रवि) के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
जोधपुर से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का तीसरा फेरा कल
वहीं रेलवे की ओर से होली त्योहार पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए गुरुवार को जोधपुर-गोरखपुर-साप्ताहिक (4 ट्रिप) होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके तहत ट्रेन जोधपुर से गोरखपुर तीसरे ट्रिप के लिए गुरुवार को जोधपुर से चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गुरुवार को जोधपुर से शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह वीडियो भी देखें इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को रात 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगड़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर जं., बस्ती व खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होंगे।