scriptJodhpur Crime: जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, बीएड कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार | lecturer of SLBS B.Ed. College in Jodhpur was arrested while taking a bribe of 15000 rupees | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime: जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, बीएड कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jodhpur ACB Raid: एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी द्वारा छात्रा से उपस्थिति पूरी करने एवं इन्टर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।

जोधपुरMar 20, 2025 / 02:30 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur ACB

पत्रिका फोटो

Jodhpur ACB: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर में एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मिनाक्षी के एक मामले में पन्द्रह हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरों के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी मीनाक्षी को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

संबंधित खबरें

डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को शिकायत मिली थी कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी द्वारा प्रथम वर्ष बीएड कॉलेज की परिवादिया छात्रा से उपस्थिति पूरी करने एवं इन्टर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें

आरोपी से पूछताछ जारी

इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी मीनाक्षी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा तथा अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Crime: जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, बीएड कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो