Rajasthan Accident: राजस्थान के जोधपुर में मेडिकल चौराहे से आगे महावीर सर्किल के पास एक कार चालक ने पीछे से दुपहिया वाहन चालक को टक्कर मार दी। टक्कर से दुपहिया वाहन चालक एक तरफ गिर गया, लेकिन दुपहिया वाहन कार के आगे के टायरों में फंस गया।
कार चालक युवक ने कार रोकने के बजाय दुपहिया वाहन को घसीटना शुरू कर दिया और स्पीड में वाहन को घसीटता हुआ पाल रोड पर पहुंच गया। इस दौरान कार के नीचे से चिंगारियां निकल रहीं थीं। पीछे से आ रहे कुछ कार चालकों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह नहीं रुका। कार चालक करीब 1 किलोमीटर तक दुपहिया वाहन को घसीटता रहा।
यह वीडियो भी देखें
आखिर घटना का पता लगने के बाद वह स्वयं शास्त्री नगर थाने पहुंचा और अपने आप को कार सहित पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना के बाद दुपहिया वाहन चालक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर इस घटना में घायल की पहचान बोरानाडा निवासी अर्जुन पटेल के रूप में हुई है।