scriptशेखावाटी समाचार: अचानक आए आंधी-तूफान ने ढहाया कहर, 2000 चूजों की मौत | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी समाचार: अचानक आए आंधी-तूफान ने ढहाया कहर, 2000 चूजों की मौत

ग्राम पंचायत देवता की भीखा वाली ढाणी में आए आंधी तूफान ने कहर ढहाया है। जिसमें स्थित एक मुर्गी फार्म को भारी नुकसान हुआ। ग्यारसी लाल पुत्र बीरबल राम कसाना के खेत में बने इस मुर्गी फार्म में करीब 4500 मुर्गी के चूजे थे।

झुंझुनूApr 05, 2025 / 05:44 pm

Santosh Trivedi

murgi farm
खेतड़ीनगर। ग्राम पंचायत देवता की भीखा वाली ढाणी में आए आंधी तूफान ने कहर ढहाया है। जिसमें स्थित एक मुर्गी फार्म को भारी नुकसान हुआ। ग्यारसी लाल पुत्र बीरबल राम कसाना के खेत में बने इस मुर्गी फार्म में करीब 4500 मुर्गी के चूजे थे। जिनमें से लगभग 2000 चूजों की मौत हो गई और मुर्गी फार्म के अंदर रखा सामान भी टूट गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
आंधी के बाद ग्रामीणों ने मिलकर सीमेंट की टिन को हटाकर करीब 2500 चूजों की जान बचाई और उन्हें रायपुर घरडाना के मुर्गी फार्म में शिट किया गया। सरपंच रघुवीर सिंह ने बताया कि मुर्गी फार्म के मालिक ग्यारसी लाल को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया है और उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
रतन कसाना ने बताया कि उसका भाई अमित कसाना मुर्गी फार्म पर थे। तभी अचानक से आंधी तूफान आ गया, जिससे हमारे खेत में बना मुर्गी फार्म धराशाई हो गया। मुर्गी फार्म में करीब 4500 मुर्गी के चूजे थे, सीमेंट के टिन सेड के नीचे दबने से करीब 2000 चूजों की मौत हो गई और मुर्गी फार्म के अंदर रखा सामान भी टूट गया।
murgi farm
जिससे हमारा लाखों रुपए का नुकसान हो गया।अमित कसाना ने बताया कि मुर्गी फार्म 190 फीट लंबा और 33 फुट चौड़ा था, जिसमें 20 पंखे, एक तत, सीमेंट के टिन, बड़ी पानी की टंकी, 5 किवंटल मुर्गियों का दाना पानी सहित अनेक सामान सीमेंट की टीन के नीचे दबने से नष्ट हो गया।
सरपंच रघुवीर सिंह ने बताया कि ग्यारसी लाल अपने परिवार का मुर्गी फार्म से ही लालन-पालन करता था, मुर्गी फार्म नष्ट होने से उन्हें लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
इस मौके पर सरपंच रघुवीर सिंह, रामोतार मास्टर, गिदाराम, दोलाराम, मुंगाराम, लालचंद, राम सिंह, कर्मवीर, मुकेश, विक्रम, बुधराम, शमशेर सिंह, लालाराम, अशोक, राकेश, छाजूराम, अमित, बिजू रामचंद्र सुरेंद्र सिंह सुंदर, सहीराम सिराधना, राजवीर, विनोद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी समाचार: अचानक आए आंधी-तूफान ने ढहाया कहर, 2000 चूजों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो