scriptEO and RO Exam : निलंबित 6 पुलिसकर्मी बहाल, बड़ा सवाल पहले दोषी क्यों माना था? | Rajasthan EO and RO Exam 6 Suspended Policemen Reinstated Big Question why were they considered guilty earlierRajasthan EO and RO Exam 6 Suspended Policemen Reinstated Big Question why were they considered guilty earlier | Patrika News
झुंझुनू

EO and RO Exam : निलंबित 6 पुलिसकर्मी बहाल, बड़ा सवाल पहले दोषी क्यों माना था?

EO and RO Exam News : ईओ व आरओ परीक्षा में परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के तीन मिनट बाद प्रवेश नहीं देने वाले 6 पुलिसकर्मी बहाल कर दिए गए। बड़ा सवाल पहले दोषी क्यों माना था?

झुंझुनूApr 01, 2025 / 01:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan EO and RO Exam 6 Suspended Policemen Reinstated Big Question why were they considered guilty earlier
EO and RO Exam News : राजस्थान लोक सेवा आयोग के 23 मार्च को आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय व अधिशाषी अधिकारी प्रतियोगी पुन: परीक्षा 2022 में गेट बंद होने के तीन मिनट बाद दो परीक्षार्थियों को प्रवेश देने के मामले में निलंबित किए गए छह पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है। पुलिस जांच में सभी पुलिसकर्मी दोषमुक्त पाए गए।
दरअसल झुंझुनूं के एसएस मोदी स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी हिमांशु शर्मा अंतिम समय में पहुंचा और जल्दबाजी में किसी अन्य परीक्षार्थी की सीट पर बैठ गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने उच्च स्तर से पुलिसकर्मी को फोन करवाकर प्रवेश प्राप्त किया है। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि उसे 11.03 बजे प्रवेश दिया गया था। फुटेज में दो परीक्षार्थी गेट बंद होने के बाद प्रवेश करते दिखे। केंद्राधीक्षक ने इस घटना की रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी, जिसके बाद एसपी शरद चौधरी ने उसी दिन कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र पर तैनात एएसआई पवन स्वामी, हेड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप और बलराम को निलंबित कर दिया था।

जांच में पुलिसकर्मी निर्दोष

एसपी ने इस मामले की जांच डिप्टी साइबर रामखिलाड़ी मीणा को सौंपी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई और अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए। जांच में दोषमुक्त पाए जाने के बाद एसपी ने सभी निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया।
यह भी पढ़ें

‘जवाहर स‍िंह बेढ़म को अमित शाह तुरंत करें बर्खास्त’, हनुमान बेनीवाल की बड़ी मांग, मदन राठौड़ ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला

सभी को बहाल कर दिया गया

जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंप दी गई है। पुलिसकर्मियों की कोई लापरवाही सामने नहीं आई, इसलिए सभी को बहाल कर दिया गया है। पुलिस की जिम्मेदारी मुख्य गेट तक की थी, अंदर की जांच एडीएम करेंगे।
शरद चौधरी, एसपी, झुंझुनूं

जांच में निर्दोष माना

एसपी ने अपनी जांच में उनको निर्दोष माना है। उनकी जांच को ही सही मानेंगे।
रामावतार मीणा, जिला कलक्टर झुंझुनूं

यह भी पढ़ें

RGHS में बड़ा घोटाला, कमाल है…फर्जी मरीजों के 4 गुना बिल बनाकर उठा रहे भुगतान

Hindi News / Jhunjhunu / EO and RO Exam : निलंबित 6 पुलिसकर्मी बहाल, बड़ा सवाल पहले दोषी क्यों माना था?

ट्रेंडिंग वीडियो