scriptजानें झुंझुनूं में कब से शुरू होगा बाबा गंगाराम मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह | Golden Jubilee celebration of Baba Gangaram Temple will begin in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

जानें झुंझुनूं में कब से शुरू होगा बाबा गंगाराम मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह

मंदिर में अनूप जलोटा भजन सुनाएंगे। नासिक का प्रसिद़्ध ढोल आएगा। बंगाल के कारीगर मंदिर को सजा रहे हैं। त्रिपुरा के बेंत से सजावट की जा रही है।

झुंझुनूApr 01, 2025 / 11:58 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के पंचदेव मंदिर में की जा रही तैयारी।

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में बाबा गंगाराम धाम, पंचदेव मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 16 और 17 अप्रेल 2025 को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाने के लिए बंगाल के कारीगर आ गए हैं। इस बार त्रिपुरा के बांस एवं बेंत से बारीकी से तैयार की गई विभिन्न कलाकृतियों से मंदिर को सजाया जा रहा है। पंचदेव मंदिर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन समिति के ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने बताया कि 16 अप्रेल को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के लिए नासिक (महाराष्ट्र) से प्रसिद्ध पथक ढोल बुलाया गया है, जिसमें 75 कलाकार अपने वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति देंगे। केरल की देव दर्शन झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। भजन गायक अनूप जलोटा व अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 17 अप्रेल को बाबा गंगाराम, देवकीनन्दन व माता गायत्री देवी का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ होगा जिसे कोलकाता के नवीन जोशी प्रस्तुत करेंगे।

सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती रेत से दिखाएंगे कला

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती रेत के माध्यम से अपनी कला के हुनर दिखाएंगें। पारदर्शी कांच पर बनाए गए चित्रों को कैमरे के माध्यम से एल. ई. डी. स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। वे इंडियाज़ गोट टैलेंट कार्यक्रम में शीर्ष पर अपना स्थान बना चुके है।

आने लगे प्रवासी

महोत्सव को लेकर अभी से बड़ी संख्या में प्रवासी आने लगे हैं। उनके रुकने के लिए होटल, धर्मशाला बुक होने लगे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें झुंझुनूं में कब से शुरू होगा बाबा गंगाराम मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो