बेटी ने पुलिस को दी सूचना
फिलहाल, पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड और पति को हिरासत में लिया है। वहीं, महिला के चेहरे, आंख, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की सूचना बेटी ने पुलिस को दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी ने बताया कि कमरे से अंदर से मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज सून जब बेटी कमरे के पास पहुंची को बॉयफ्रेंड उसे रुपए देकर भगाने लगा और फिर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद, मामले की सूचना बेटी ने पुलिस को दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
संगीता के 3 बच्चे हैं
कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) और 3 बच्चों के साथ रहते हैं। संगीता के 3 बच्चे 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल के बेटे अंश हैं। संगीता पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास की बहू थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी बेटी एंजल ने पुलिस को बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है। 9 बजे के करीब रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर पर आया। इसके बाद मां संगीता, रोहित और पिता रविंद्र बेडरूम में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहन को ऊपर किराएदार महिला के पास भेज दिया। कमरे के अंदर मां ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी।
किराएदार ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली
बड़ी बेटी एंजल ने बताया कि करीब एक घंटे बाद वे अपने भाई-बहनों के साथ नीचे आ गईं और दूसरे कमरे में चली गईं। तभी बेडरूम से मारपीट की आवाजें सुनाई देने लगीं। एंजल दौड़कर बेडरूम के दरवाजे पर पहुंची और खटखटाया। रोहित उसे रुपए देकर भगाने लगा और फिर दरवाजा बंद कर लिया।
घबराकर एंजल दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार शकुंतला के पास पहुंची और उसे पूरी बात बताई। शकुंतला के साथ वह नीचे वापस आईं, लेकिन तब तक आवाजें शांत हो चुकी थीं। शकुंतला ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद शकुंतला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने पति और बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया
पुलिस के आने पर बेडरूम अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खुलने पर देखा गया कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी। वहीं, रोहित (बॉयफ्रेंड) उसी बेड पर मौजूद था और पति रविंद्र सोफे पर लेटा हुआ था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। कमरे से शराब की तीन बोतलें भी बरामद की गईं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीता अहिरवार का शव उनके बेडरूम में मिला। उसी कमरे में महिला का पति और बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे। दोनों को हिरासत में लिया गया है। महिला की आंख और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। फील्ड यूनिट ने सबूत जुटाए हैं। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर रही है।