– परेशान होते रहे मरीज
झालावाड़•Apr 16, 2025 / 11:27 am•
harisingh gurjar
- परेशान होते रहे मरीज
झालावाड़.जिले के एसआरजी चिकित्सालय में प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इससे मरीज खासे परेशान नजर आएं। कर्मचारी मंगलवार को एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने वेतन को लेकर एक दिन का आश्वासन दिया। प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा कर्मचारियों का मासिक भुगतान नहीं किए जाने से आर्थिक परेशानी उठा रहे कर्मचारियों ने परेशान होकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। कर्मचारी संघ अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने बताया कि कर्मचारियों को शर्तों के अनुसार हर माह की 5 तारीख तक भुगतान किया जाना है। जो कि इस माह की 15 तारीख हो जाने पर भी अभी तक किसी का भुगतान नहीं किया।
चरमराई व्यवस्था-
1400 से अधिक प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई। पर्चीयां समय पर नहीं कटने से काउंटर पर लाइने लग गई। जांचे भी समय पर नहीं हो सकी है। ऐसे में मरीज परेशान होते रहे। कई मरीज सैंपल देकर चले गए, लेकिन जांच नहीं होने से दिखा नहीं सके।
3 माह का पीएफ भी जमा नहीं-
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि उनका तीन माह का पीएफ भी अभी तक एजेंसी द्वारा जमा नहीं किया गया है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। हर बार समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। जबकि निविदा शर्तों के अनुसार एजेंसी द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। इसके लिए सिक्युरिटी राशि में से 10 से 20 फीसदी कटौती करने का प्रावधान है। लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कटौती नहीं किए जाने से हर माह एजेंसी द्वारा उन्हे समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।
डे्रस व आईडी तक नहीं दी-
कर्मचारियों ने बताया कि एजेंसी को काम करते हुए दो साल पूरे हो गए है। लेकिन अभी तक कर्मचारियों को ड्रेस व आईडी नहीं दी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि डे्रस का बजट भी उठा लिया गया है, लेकिन हमें भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
घर चलाना मुश्किल-
हमें डेढ़ साल से आईडी नहीं दी है, पार्किंग वाले रसीद काट देते है, उन्हे क्या दिखाएं। जबकि 1400 कर्मचारियों के ड्रेस के पैसे उठा लिए है। दो माह होने को आए, अभी तक वेतन नहीं मिला है। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
कैलाश मेहरा, अध्यक्ष प्लेसमेंट कर्मचारी संघर्ष समिति,मेडिकल कॉलेज, झालावाड़।
हर माह वेतन के लिए प्रदर्शन करना पड़ता-
हमें 6 से 8 हजार के बीच ही वेतन मिलता है। लेकिन वो भी समय पर नहीं मिलने से घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। हर माह वेतन के लिए प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार करना पड़ता है, तब जाकर वेतन मिलता है।
नीता पवन, प्लेसमेंट कर्मचारी।
भुगतान हो गया-
हां सही है कर्मचारियों को 5 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाना है। ये शर्तो में भी है। मैंने अधीक्षक को पैनल्टी लगाने के लिए लेटर लिखा है। कर्मचारियों का देर शाम को भुगतान करवा दिया।
अभिषेक चारण, उपखंड अधिकारी, झालावाड़।
Hindi News / Jhalawar / प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार, चरमराई अस्पताल की व्यवस्थाएं