तड़के लगी आग, सूर्योदय के बाद काबू में
नवलखा किला की पहाड़ी पर सोमवार तड़के लगी आग पर साढ़े चार घंटे में काबू पाया जा सका। जिससे वनस्पति और पेड़ पौधों को काफी नुकसान हुआ। नवलखा किला की पहाड़ी के पिछवाड़े में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 की ओर सुबह 4 बजे लगी आग फैलते हुए आनंद धाम मंदिर मार्ग तक पहुंच गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि किले के पिछवाड़े की पहाड़ी मे सुबह 4 बजे आग लगी जो हवा के साथ ऊपर की ओर फैलती गई और देखते ही देखते पहाड़ी के बड़े हिस्से को आग ने घेर लिया।जिससे पहाड़ी पर पेड़ पौधे और अन्य वनस्पति जलकर स्वाह हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर झालरापाटन नगर पालिका व झालावाड़ नगर परिषद की दमकल कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान वन विभाग के एक दर्जन कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी वहां आ गए। सुबह 8:30 बजे आग पर काबू पाया।
