scriptअंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा राशन, जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण | Government ration shops not giving ration to villagers in jhabua mp | Patrika News
झाबुआ

अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा राशन, जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण

Government ration shops: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में राशन दुकानों में चल रहे अन्याय की शिकायत लेकर ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि अंगूठा लगाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।

झाबुआMar 05, 2025 / 02:31 pm

Akash Dewani

Government ration shops: मध्य प्रदेश के झाबुआ में राशन की दुकानों में चल रहे काले खेल का मामला सामने आया है। नवागांव और बटिया भैयारी गांव में महीनों से राशन न बंटने की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेल्समैन ने अंगूठा और हस्ताक्षर लेकर एंट्री तो कर दी, लेकिन राशन देने से मना कर दिया। विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाने के भी आरोप हैं।

राशन दुकान खुली, पर अनाज नहीं मिला

जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान को ग्रामीणों ने बताया कि पिछली शिकायत के बाद 27 फरवरी को एक दिन के लिए राशन दुकान खोली गई, लेकिन यह कहकर अनाज नहीं दिया गया कि स्टॉक खत्म हो चुका है। बाटिया भयड़ी गांव में भी कई महीनों से अनाज नहीं बांटा गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समेन ने उनके आधार नंबर और अंगूठे का निशान लेकर वितरण की झूठी एंट्री कर ली, लेकिन अनाज नहीं दिया। अब जब वे राशन मांगते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। ग्रामीणों ने इस घोटाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस शहर में जल्द चलेंगी E-Buses, इन जिलों तक कराएगी सफर

जनसुनवाई में उठे अन्य मुद्दे

  • अवैध अतिक्रमण की शिकायत: रंभापुर निवासी उमेश बोरा ने सड़क पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
  • रास्ता अवरुद्ध और अवैध निर्माण: ग्राम देकलबड़ी के लालचंद डामोर ने रास्ते में रुकावट और जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर शिकायत दी।
  • जमीन विवाद: विवेकानंद कॉलोनी की निर्मला रमेश भूरिया ने बताया कि उनके बड़े पुत्र ने उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया है और उन्हें परेशान कर रहा है।
  • पट्टा और सहायता राशि की मांग: धामनीचमना के पांगला अजनार ने जमीन का पट्टा मांगा, जबकि मोरझरिया निवासी हवला पिता रुमाल ने अनुग्रह सहायता राशि की मांग की।
  • पटवारी आदेश निरस्तीकरण: ग्राम पंचायत बेगनबर्डी, तहसील पेटलावद ने पटवारी के आदेश को निरस्त कर पुनः यथावत करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

MP Budget 2025: इन दो जिलों को चाहिए 250 करोड़ का बजट, वरना विकास अधर में !

अधिकारियों ने दिए समाधान के निर्देश

जनसुनवाई में कुल 54 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर एचएस विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर अवधति प्रधान, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhabua / अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा राशन, जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो