राशन दुकान खुली, पर अनाज नहीं मिला
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान को ग्रामीणों ने बताया कि पिछली शिकायत के बाद 27 फरवरी को एक दिन के लिए राशन दुकान खोली गई, लेकिन यह कहकर अनाज नहीं दिया गया कि स्टॉक खत्म हो चुका है। बाटिया भयड़ी गांव में भी कई महीनों से अनाज नहीं बांटा गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समेन ने उनके आधार नंबर और अंगूठे का निशान लेकर वितरण की झूठी एंट्री कर ली, लेकिन अनाज नहीं दिया। अब जब वे राशन मांगते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। ग्रामीणों ने इस घोटाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जनसुनवाई में उठे अन्य मुद्दे
- अवैध अतिक्रमण की शिकायत: रंभापुर निवासी उमेश बोरा ने सड़क पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
- रास्ता अवरुद्ध और अवैध निर्माण: ग्राम देकलबड़ी के लालचंद डामोर ने रास्ते में रुकावट और जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर शिकायत दी।
- जमीन विवाद: विवेकानंद कॉलोनी की निर्मला रमेश भूरिया ने बताया कि उनके बड़े पुत्र ने उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया है और उन्हें परेशान कर रहा है।
- पट्टा और सहायता राशि की मांग: धामनीचमना के पांगला अजनार ने जमीन का पट्टा मांगा, जबकि मोरझरिया निवासी हवला पिता रुमाल ने अनुग्रह सहायता राशि की मांग की।
- पटवारी आदेश निरस्तीकरण: ग्राम पंचायत बेगनबर्डी, तहसील पेटलावद ने पटवारी के आदेश को निरस्त कर पुनः यथावत करने की मांग की।
अधिकारियों ने दिए समाधान के निर्देश
जनसुनवाई में कुल 54 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर एचएस विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर अवधति प्रधान, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।