मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे झाबुआ पहुंचेंगे और दिलीप क्लब परिसर से पारंपरिक गेर के साथ बस स्टैंड तक जाएंगे। इस दौरान 200 से अधिक ढोल-मांदल की थाप और हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में वे आदिवासी संस्कृति का अनुभव करेंगे। उनके स्वागत के लिए शहर को सजाया गया है और खासतौर पर भगोरिया के झूले की व्यवस्था भी की गई है, जहां वे इस उत्सव का रोमांच महसूस करेंगे।
भील महासम्मेलन में होगा संबोधन
मुख्यमंत्री बस स्टैंड पर होने वाले भील महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई बदलाव किए हैं।
सीएम की यात्रा से बदली व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के सभी स्पीड ब्रेकर हटा दिए गए हैं ताकि उनके काफिले को झटके न लगें। साथ ही, उनकी वापसी तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। राजगढ़ नाका स्थित गरबा ग्राउंड को अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को भारी सामान चढ़ाने के लिए हम्माल नहीं मिले, जिससे वे असहज महसूस कर रहे थे।
बस स्टैंड की दुकानें रहेंगी बंद, दुकानदारों में नाराजगी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बस स्टैंड की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे व्यापारी वर्ग में असंतोष है, क्योंकि भगोरिया के दौरान उन्हें अच्छी ग्राहकी की उम्मीद थी, लेकिन दुकानें बंद होने से नुकसान झेलना पड़ेगा।
बड़वानी के लिए होंगे रवाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1:25 बजे झाबुआ से बड़वानी जिले के चिकलदा के लिए रवाना होंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और व्यापक इंतजाम किए गए हैं।