scriptRajasthan Murder: राजस्थान में कलयुगी बेटे के सिर पर हुआ खून सवार, लाठी के वार से पिता की हत्या | Son killed his father in Jalore, Rajasthan | Patrika News
जालोर

Rajasthan Murder: राजस्थान में कलयुगी बेटे के सिर पर हुआ खून सवार, लाठी के वार से पिता की हत्या

Rajasthan Murder News: थाना प्रभारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि अशोक प्रजापत उम्र 56 साल व उसके पुत्र नितेश के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान पुत्र के लाठी के वार से पिता अशोक प्रजापत की मौत हो गई।

जालोरMar 16, 2025 / 03:59 pm

Rakesh Mishra

Jalore Murder News
राजस्थान के आहोर शहर में स्थित नेहरू कॉलोनी में धुलंडी के दिन पिता-पुत्र के बीच हुए झगड़े में पिता की मौत हो गई। पारिवारिक कलह की वजह से पिता व पुत्र में झगड़े की बात सामने आ रही है। इधर, पुलिस ने पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
थाना प्रभारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि शहर की नेहरू कॉलोनी में अहमदाबाद हाल आहोर निवासी अशोक प्रजापत उम्र 56 साल व उसके पुत्र नितेश के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान पुत्र के लाठी के वार से पिता अशोक प्रजापत की मौत हो गई। झगड़े में पुत्र नितेश के भी चोटें आई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
यह वीडियो भी देखें

बेटे को भी आई चोट

वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बगाराम ने नितेश के खिलाफ पिता की हत्या का पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। झगड़े में आरोपी नितेश को भी चोटें आईं। जो कि फिलहाल उपचाराधीन है। मृतक अशोक प्रजापत का आहोर में ससुराल है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

Hindi News / Jalore / Rajasthan Murder: राजस्थान में कलयुगी बेटे के सिर पर हुआ खून सवार, लाठी के वार से पिता की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो