काम के दौरान अचानक उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया। हाथ फंसने के बाद वह पूरी तरह मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की भयावहता देखकर लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट की मोर्चरी में रखवाया गया। प्रकाश की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, होली के त्योहार के माहौल में इस दर्दनाक घटना के चलते पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी और हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।