सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट करने वाले लोग छात्र से बार-बार मोबाइल पर मैसेज भेजने को लेकर सवाल-जवाब कर रहे है। घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने छात्र को सुनसान जगह पर ले जाकर कंटीली झाडिय़ों से मारपीट करने व पांच लाख रुपए मांगने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। वारदात को लेकर दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। मामला सांचौर के सांकड़ का 5 अप्रैल का बताया जा रहा है।
परीक्षा देकर आते समय बेटे से मारपीट
सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरनाऊ निवासी 18 वर्षीय पीड़ित युवक के पिता ने मामले में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र 12वीं का स्टूडेंट है। वह 5 अप्रैल को सांकड़ के पीएम श्री राजकीय माध्यमिक स्कूल में परीक्षा देकर अपने साथी के साथ वापिस घर लौट रहा था। सरनाऊ सरहद में पहुंचने पर सरनाऊ निवासी आरोपी युवक कमलेश विश्नोई व महेन्द्र गोदारा ने उसके पुत्र का रास्ता रोककर बाइक पर बैठने को कहा। जब उसने मना किया तो आरोपी कमलेश ने जेब से चाकू निकाला और उसे डराया। उसके बाद आरोपी उनके पुत्र को सेडिया की तरफ सूजी नाडी नामक जगह पर लेकर गए।
5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे
आरोपी कमलेश ने अपना फोन निकाल कर स्क्रीन शॉट दिखाते हुए कहा कि तू किसी लडक़ी से बात करता है, उसका डेटा मेरे पास है। अगर 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे। पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे के साथ चार घंटे तक कंटीली लकड़ी से मारपीट की। जिससे उसकी पीठ पर घाव हो गए। मारपीट के बाद कमलेश ने आरोपी महेंद्र के साथ प्रार्थी के पुत्र को रुपए लेने के लिए घर भेजा। इस दौरान आरोपी महेंद्र पीड़ित के घर से थोड़ी दूर रुक गया।
डर के मारे घर की जगह दोस्त के पास पहुंच गया पीड़ित
इस दौरान पीड़ित भय के मारे घर की जगह पड़ोसी दोस्त के घर चला गया और उससे 5 लाख रुपए मांगे। जब प्रार्थी के मित्र ने रुपए मांगने का कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। घटना की जानकारी मिलने पर प्रार्थी अपने मित्र के साथ आरोपी महेंद्र को पकडऩे पहुंचे और उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को दबोचा
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को दस्तयाब किया। वहीं बाद में कमलेश को भी पकड़ लिया। पीड़ित के पिता का का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, वहीं उनके पास 4-5 गाडिय़ां है, जिसे वह किराए पर चलाते हैं। सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि कहा कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, ब्लैकमेल और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है।