scriptप्रेमिका का फोन आया और कहा- ‘अब तुमसे बात नहीं करूंगी’ | A young man committed suicide in Rajsamand | Patrika News
राजसमंद

प्रेमिका का फोन आया और कहा- ‘अब तुमसे बात नहीं करूंगी’

महज 21 साल का एक युवक, मोहम्मद इरुज, जो सात महीने से गांव सिया में मजदूरी कर रहा था, प्रेमिका की एक ‘ना’ को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

राजसमंदApr 15, 2025 / 12:01 pm

Kamlesh Sharma

प्रतीकात्मक तस्वीर

कुंभलगढ़ (राजसमंद)। एक हंसती-खेलती जिंदगी अचानक उस मोड़ पर आ गई जहां से लौटना मुमकिन नहीं था। महज 21 साल का एक युवक, मोहम्मद इरुज, जो सात महीने से गांव सिया में मजदूरी कर रहा था, प्रेमिका की एक ‘ना’ को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर बंशीवाल ने बताया कि बिहार के जिला कठियार के शिकारपुरा गांव से ताल्लुक रखने वाला इरुज कुंभलगढ़ के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सिया गांव में एक निर्माणाधीन होटल में अपने 10-15 साथियों के साथ मजदूरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इरुज को किसी लड़की से प्यार था, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
रविवार शाम, जैसे ही लड़की का फोन आया और उसने कहा कि “अब तुमसे बात नहीं करूंगी” क्योंकि उसके पिता ने धमकी दी थी कि अगर वह इरुज से बात करेगी तो वे उसकी मां को छोड़ देंगे। इससे इरुज टूट गया। दोस्तों ने बताया कि फोन काटने के बाद वह कुछ सोच में डूबा रहा और फिर अचानक लापता हो गया।
यह भी पढ़ें

प्यार में बदली दोस्ती, प्रेम संबंध बनाने के बाद पता चला लड़की की सच्चाई, दूरी बनाई तो हो गया कांड

रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सोमवार सुबह गांव के पास ही एक पुराने बरगद के पेड़ पर इरुज का शव लटका मिला। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस जांच में जुटी है, और मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Rajsamand / प्रेमिका का फोन आया और कहा- ‘अब तुमसे बात नहीं करूंगी’

ट्रेंडिंग वीडियो