तस्करी में 50 फीसदी तक फायदा
विभागीय जानकारी के अनुसार पंजाब में शराब पर एक्साइज ड्यूटी राजस्थान से लगभग आधी ही है। इसलिए शराब तस्कर गाढ़ी कमाई के चक्कर में तस्करी से बड़ा मुनाफा कमाते हैं। गुजरात राज्य में शराब बिकवाली पर रोक है। इसलिए भारी भरकम मुनाफे की लालसा में शराब तस्करों का बड़ा नेटवर्क वहां तक फैला है।चौटाला से सांगरिया तक हॉट स्पॉट
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस 1257 किलोमीटर लंबा है। यह मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के बीच से गुजरता है। सांगरिया (हनुमानगढ़) प्रहराधिकारी कमलसिंह बताते हैं कि पंजाब और गुजरात तक राजस्थान के रास्ते फैले इस शराब तस्करी के नेटवर्क में चौटाला (हरियाणा) और सांगरिया (हनुमानगढ़) मुख्य प्वाइंट है। यहां करीब 12 किमी का दायरा तस्करों का सक्रिय एरिया है।इस तरह से चलता है नेटवर्क
पुलिस द्वारा पिछले सालभर में शराब तस्करी के मामले में चालक और खलासी की गिरफ्तार के बाद पूछताछ में मुख्य सरगनाओं की जानकारी नहीं मिल पाई। यह सामने आया कि पंजाब से राजस्थान होते हुए गुजरात तक बड़े शराब तस्कर इस नेटवर्क को हैंडिल कर रहे हैं। शराब तस्कर राजस्थान से गुजरात तक ट्रक और ट्रेलर को भेजते हैं। पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि चालक पंजाब से होटल या ढाबों पर ही मिलते हैं, जो 5 से 7 घंटे के लिए ट्रक ले जाते हैं और उसके बाद गाड़ी लोड कर उन्हें दे देते हैं।सालभर में ही तस्करी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया
- * 29 जनवरी 2024 को बालोतरा पुलिस ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर दो ट्रक जब्त किए, 530 और 470 कार्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद की गई। ये शराब सांचौर के पास से होते हुए गुजरात तक पहुंचानी थी।
- * 8 मई 2024 को बागोड़ा क्षेत्र में 100 कार्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद की, आरोपी कार छोड़ फरार हुए।
- * 18 नवंबर 2024 मेें सांगरिया आबकारी पुलिस ने 32 लाख की पंजाब निर्मित शराब बरामद की। ट्रक चालक व खलासी सायला और बागोड़ा क्षेत्र के थे, यह शराब गुजरात पहुंचाई जानी थी।
- * अक्टूबर 2024 में बालोतरा जिले के अंतर्गत गुजर रहे भारतमाला एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर पुलिस ने कार्रवाई की, फार्चुनर और शिफ्ट कार कार को जब्त किया गया। पंजाब निर्मित 118 कार्टन शराब जब्त।
- * 12 जनवरी 2025 को पंजाब से गुजरात पहुंचाई जा रही पंजाब निर्मित 500 कार्टन शराब पकड़ी गई। चालक रंगाला निवासी था।
ज्ञानचंद्र यादव, एसपी, जालोर