यहां भी खम्भा बना है समस्या
शहर की सबसे व्यापक बसावट वाली कच्ची बस्ती गफूर भट्टा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बिजली का खम्भा काफी हद तक सडक़ के बीच में है। जिससे यातायात प्रभावित होता है और किसी भी दिन हादसे का खतरा बना हुआ है। नगरपरिषद ने यहां सडक़ के विस्तारीकरण व दोहरीकरण का कार्य तो करवा दिया, लेकिन बिजली के खंभे को उसके अनुरूप स्थानांतरित नहीं करवाया जा सका है। इससे सडक़ पर सुरक्षित आवाजाही प्रभावित हो रही है, साथ ही जिम्मेदारों की कार्य कुशलता पर भी सवालिया निशान लगता है। इस खंभे को भी पीछे सरकाने के लिए कई बार स्थानीय बाशिंदों की तरफ से जिम्मेदार विभागों तक अपनी मांग पहुंचाई गई है, लेकिन उसका असर अब तक नहीं हो सका है।