राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: जैसलमेर पुलिस ने मनाया गौरवपूर्ण उत्सव
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से 15 व 16 अप्रेल को विविध आयोजनों के साथ समारोह आयोजित किया गया।


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से 15 व 16 अप्रेल को विविध आयोजनों के साथ समारोह आयोजित किया गया। पुलिस लाइन जैसलमेर में सांस्कृतिक संध्या, सेरेमोनियल परेड, पौधरोपण व रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंगलवार शाम को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस जवानों, स्थानीय कलाकारों और पुलिस परिवार के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर, बीएसएफ महानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से किया गया। मंच से पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले सभी कलाकारों को भी प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर एसपी सुधीर चौधरी ने समस्त पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग के त्याग, समर्पण और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए तत्पर रहते हैं और यह स्थापना दिवस उनके परिश्रम का उत्सव है। इसी क्रम में गत 15 अप्रेल को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के 30 विद्यालयों के 143 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने नजदीकी पुलिस थानों व अभय कमांड सेंटर का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। गत 16 अप्रेल को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित सेरेमोनियल परेड के दौरान एसपी सुधीर चौधरी ने सलामी ली। परेड का नेतृत्व थाना सम के थानाधिकारी सुरजाराम ने किया। कार्यक्रम में वायुसेना स्टेशन जैसलमेर के स्क्वाड्रन लीडर अमर हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभाग में अनुकरणीय सेवाएं देने वाले 95 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया। साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों से संवाद कर उन्हें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। स्थापना दिवस के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें एसपी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही डिस्पेन्सरी परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान – महादान को सार्थक किया।
Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: जैसलमेर पुलिस ने मनाया गौरवपूर्ण उत्सव