मां चामुण्डा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर निकली शोभायात्रा
लौद्रवा स्थित नव निर्मित मां चामुंडा देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुवार को माली-सैनी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई।


लौद्रवा स्थित नव निर्मित मां चामुंडा देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुवार को माली-सैनी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गड़ीसर चौराहे से आरंभ होकर विजय स्तम्भ तक पहुंची, जिसमें समाज के हजारों स्त्री-पुरुषों, युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं और बालिकाओं ने सांस्कृतिक आभा में रंग भर दिए। मां चामुंडा के नौ रूपों की झांकियाँ, घोड़ों व ऊंटों पर सवार रानी लक्ष्मीबाई, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और सनातन धर्म की देवियों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा का मार्गभर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। शहर भर में समाज के प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहे, वहीं अल्पाहार, शरबत, जल और आइसक्रीम की व्यवस्था की गई। हनुमान चौराहे पर जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। विजय स्तम्भ से लौद्रवा पहुंचकर शोभायात्रा ने कलश यात्रा व गांव परिक्रमा के रूप में आकार लिया, जिसमें राजस्थान पुलिस बैंड और जैतारण की गैर ने उत्सव को गरिमा प्रदान की। मंदिर परिसर में लगातार दो दिन से चल रहे हवन में समाजजनों की गहरी आस्था देखी गई। मंदिर दर्शन के बाद विशाल जनसमूह ने प्रसादी ग्रहण की। शाम सात बजे लौद्रवा में अतिथि सम्मान समारोह और महाप्रसादी का आयोजन किया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / मां चामुण्डा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर निकली शोभायात्रा