scriptजैसलमेर से कश्मीर टूर पर ब्रेक, तेजी से बुकिंग्स करवाई जा रही कैसिंल | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर से कश्मीर टूर पर ब्रेक, तेजी से बुकिंग्स करवाई जा रही कैसिंल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजे हालात में पश्चिमी सीमा पर अवस्थित जैसलमेर के पर्यटनप्रिय लोगों ने कश्मीर से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है।

जैसलमेरApr 24, 2025 / 08:49 pm

Deepak Vyas

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजे हालात में पश्चिमी सीमा पर अवस्थित जैसलमेर के पर्यटनप्रिय लोगों ने कश्मीर से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। बीते दिनों में स्थानीय ट्रेवल एजेंट्स के पास ऐसे लोग जिन्होंने पूर्व में कश्मीर जाने के लिए प्रोग्राम तय करवाया था, वे पीछे हट रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार 70 से 80 प्रतिशत लोगों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी है। ऐसे ही हालिया दिनों में एजेंट्स के पास कश्मीर जाने की इच्छा रखने वाला एक भी व्यक्ति न तो पहुंच कर सम्पर्क कर रहा है और न ही फोन पर कोई जानकारी ले रहा है। उनका कहना है कि जान को जोखिम में डाल कर या हर समय खतरा महसूस करते हुए घूमने जाने की जरूरत नहीं है। अब एक बार फिर जैसलमेर के बाशिंदों में हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली व उनसे भी ऊपरी जगहों पर जाने के प्रति क्रेज जगेगा, जो साल 2020 से पहले तक देखा जाता था। हकीकत यह है कि पिछले चार-पांच साल में जैसलमेर से गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने वालों व हनीमून कपल्स आदि के लिए सबसे पसंदीदा स्थान कश्मीर घाटी मानी जात है, लेकिन पहलगाम हमले ने सारे समीकरण बदल दिए हैं।

तेजी से लोकप्रिय

जैसलमेर के पर्यटकों में कश्मीर विगत वर्षों में तेजी से लोकप्रिय होता चला गया। परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने से लेकर नए युगल व सर्दी में स्नो फॉल का लुत्फ उठाने वालों में अधिकांश कश्मीर का रुख कर रहे थे। कभी सबसे लोकप्रिय सर्किट के रूप में हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली थे। पर्यटन विशेषज्ञों की मानें तो अब एक बार फिर हिमाचल के साथ उत्तराखंड के नैनीताल का सितारा बुलंद होने के आसार है। पहलगाम हमले ने सारे मंजर को बदल दिया है। टूर ऑपरेटर श्रेय भाटिया ने बताया कि पहलगाम हमले के समय उनके बुक किए हुए कुल 59 जने कश्मीर घाटी में थे। इनमें करीब 35 जने जैसलमेर के और शेष सूरत व जोधपुर आदि के क्लाइंट थे। उन्हें वापस लाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। श्रेय ने बताया कि पिछले दिनों से एक भी व्यक्ति ने उनसे कश्मीर जाने के बारे में जानकारी नहीं ली है।

शांति नहीं तो पर्यटन नहीं

कश्मीर में जब-जब अशांति हुई है, तब-तब वहां के पर्यटन को झटका लगा है। इस बार तो पर्यटकों पर ही अपूर्व ढंग से जघन्य हमला हुआ है। यही कारण है कि सीमांत जैसलमेर व आसपास के लोगों में कश्मीर को लेकर फिर से भय का वातावरण बन गया है। टूर ऑपरेटर अखिल भाटिया ने बताया कि कश्मीर के लिए जो भी बुकिंग प्रस्ताव पाइपलाइन में थे, वे एकदम से थम गए हैं। लोग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जाते हैं तो उनके दिमाग में शांति व सुकून सबसे ऊपर होता है। ऐसे तनाव के समय में कोई भी वहां क्यों जाना चाहेगा? भाटिया के अनुसार कश्मीर के पर्यटन व्यवसायी तो बता रहे हैं कि किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन लोग उन पर भरोसा नहीं कर सकते। कश्मीर के विकल्प के तौर पर एक बार फिर शिमला, मनाली, नैनीताल, मसूरी जैसे उत्तर भारतीय ठंडे स्थानों के उभरने की उम्मीद है। दक्षिण में मुन्नार, ऊटी, कोडाइकेनाल व पूर्वोत्तर में दार्जिलिंग, सिक्किम आदि भी पर्यटकों की पसंद में शामिल होंगे।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर से कश्मीर टूर पर ब्रेक, तेजी से बुकिंग्स करवाई जा रही कैसिंल

ट्रेंडिंग वीडियो