पारे में उछाल के बीच बनी रही बादलों की आवाजाही
स्वर्णनगरी में मौसम के बदलते रंग का दौर बुधवार को भी जारी रहा। दिन में कभी आसमान साफ हुआ तो कभी बादलों का जमघट लग गया।
स्वर्णनगरी में मौसम के बदलते रंग का दौर बुधवार को भी जारी रहा। दिन में कभी आसमान साफ हुआ तो कभी बादलों का जमघट लग गया। दोपहर बाद तेज गति की हवाओं ने एक बार अंधड़ आने का संकेत दिया लेकिन बाद में मौसम सामान्य हो गया। मौसम विभाग ने बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम 17.8 डिग्री रिकॉर्ड किया। इससे पहले मंगलवार को यह क्रमश: 32.0 और 17.8 डिग्री रहा था। अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री का उछाल आया। शहर में अब गर्मी के मौसम की साफ तौर पर आमद महसूस की जा रही है। घरों-दुकानों व कार्यालयों आदि में दिन में पंखें चला कर ही सुकून मिल रहा है। रात में भी गर्मी का अहसास होता है और धीमी गति से पंखे चलने लगे हैं। दिन में हल्के गर्म कपड़े अब बहुत कम लोग ही पहने दिखाई दे रहे हैं।
Hindi News / Jaisalmer / पारे में उछाल के बीच बनी रही बादलों की आवाजाही