scriptरामसरोवर तालाब पर श्रमदान: अमृतम् जलम् अभियान में दिखा अपार उत्साह | Labor donation at Ram Sarovar pond: Immense enthusiasm seen in Amritam Jalam campaign | Patrika News
जैसलमेर

रामसरोवर तालाब पर श्रमदान: अमृतम् जलम् अभियान में दिखा अपार उत्साह

राजस्थान पत्रिका के अभियान अमृतम् जलम् के तहत मंगलवार को रामसरोवर पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने भागीदारी की।

जैसलमेरApr 01, 2025 / 08:26 pm

Deepak Vyas

jsm
साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर हाथ बंटाना … गीत की पंक्तियां माहौल में गूंज रही थी और उत्साह व उल्लास के माहौल में ग्रामीण उत्साहित होकर भागीदारी कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका के अभियान अमृतम् जलम् के तहत मंगलवार को रामसरोवर पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने भागीदारी की। इस दौरान रामरोवर तालाब के तल में जमा कूड़ा, करकट को फावड़ा,गेंती और तगारी से एकत्रित करके चार चौपहिया वाहनों और एक टैक्टर की सहायता से बाहर डलवाया। देखते ही देखते तालाब के तल का हिस्सा काफी साफ स्वच्छ नजर आने लगा। श्रमदान कार्यक्रम में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और ग्राम पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भागीदारी की। ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से श्रमदान के दौरान चार कचरा संग्रहण की टैक्सियां और एक ट्रेक्टर उपलब्ध करवाई गई।

इनकी रही मौजूदगी

श्रमदान के दौरान रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, लिपिक पुरखाराम जयपाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष भंवरलाल, भाजपा नेता उमेदसिंह एकां, वार्ड पंच धनाराम भील, कंवराराम भील, चतुराराम, सोनू, ढगलाराम, विजय, गणेश, नीरज, लालाराम ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।

यूं चला श्रमदान का अभियान

अभियान के तहत आयोजित श्रमदान के दौरान रामसरोवर के तल और घाटों के ऊपर जमा कूड़ा करकट को तगारी और फावड़े से हटाकर ट्रैक्टर में भरवाया गया व कचरे का गांव से बाहर निस्तारण किया गया। रामसरोवर के तल और घाट पर करीब दो घंटे सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित जनों ने शपथ ली कि हमेशा अपने आसपास के जलाशयों में स्वच्छता बनाए रखेंगे, साथ ही हमारे मित्रों, रिश्तेदारों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। अमृतम् जलम् अभियान के बारे में अवगत कराते हुए राजेन्द्र सोनी ने उपस्थित जनों का आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / रामसरोवर तालाब पर श्रमदान: अमृतम् जलम् अभियान में दिखा अपार उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो