इनकी रही मौजूदगी
श्रमदान के दौरान रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, लिपिक पुरखाराम जयपाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष भंवरलाल, भाजपा नेता उमेदसिंह एकां, वार्ड पंच धनाराम भील, कंवराराम भील, चतुराराम, सोनू, ढगलाराम, विजय, गणेश, नीरज, लालाराम ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।
यूं चला श्रमदान का अभियान
अभियान के तहत आयोजित श्रमदान के दौरान रामसरोवर के तल और घाटों के ऊपर जमा कूड़ा करकट को तगारी और फावड़े से हटाकर ट्रैक्टर में भरवाया गया व कचरे का गांव से बाहर निस्तारण किया गया। रामसरोवर के तल और घाट पर करीब दो घंटे सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित जनों ने शपथ ली कि हमेशा अपने आसपास के जलाशयों में स्वच्छता बनाए रखेंगे, साथ ही हमारे मित्रों, रिश्तेदारों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। अमृतम् जलम् अभियान के बारे में अवगत कराते हुए राजेन्द्र सोनी ने उपस्थित जनों का आभार जताया।