scriptHoli 2025: जैसलमेर-पाक बॉर्डर पर उड़ा गुलाल,’खईके पान बनारस वाला…’ गाने पर थिरके BSF जवान, VIDEO वायरल | Holi celebration of BSF soldiers posted on Indo-Pak border in Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

Holi 2025: जैसलमेर-पाक बॉर्डर पर उड़ा गुलाल,’खईके पान बनारस वाला…’ गाने पर थिरके BSF जवान, VIDEO वायरल

Holi Celebration 2025: होली सेलिब्रेशन के दौरान कुछ जवान हवा में गुलाल उड़ाकर माहौल को और भी रंगीन बना रहे थे, तो वहीं कुछ जवान अपने साथियों को कंधों पर उठाकर थिरक रहे थे।

जैसलमेरMar 13, 2025 / 12:21 pm

Rakesh Mishra

BSF holi
Latest Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने होलिका दहन के दिन जमकर होली खेली। जवानों के जश्न का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान फिल्मी धुनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले सभी जवानों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। फिर सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इसके बाद होली का धमाल शुरू हुआ। ‘खईके पान बनारस वाला…’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ गीतों पर जवान जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कुछ जवान हवा में गुलाल उड़ाकर माहौल को और भी रंगीन बना रहे थे। तो वहीं कुछ जवान अपने साथियों को कंधों पर उठाकर थिरक रहे थे।
यह वीडियो भी देखें

वहीं बीएसएफ सेक्टर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है। हमारे जवान त्योहारों के दौरान भी पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाते। भले ही हम अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है। इसलिए हम सीमा की रक्षा करते हुए उसी उत्साह के साथ होली मनाते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / Holi 2025: जैसलमेर-पाक बॉर्डर पर उड़ा गुलाल,’खईके पान बनारस वाला…’ गाने पर थिरके BSF जवान, VIDEO वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो