इस तरह ’नक्शा’ बदलने की कोशिश
1. सरिस्का अभयारण्य: कुल क्षेत्रफल करीब 1213 वर्ग किलोमीटर है। इसमें सीटीएच 881 वर्ग किलोमीटर है। सुप्रीम कोर्ट की सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सीटीएच एरिया को कम नहीं किया जा सकता है। यह करीब 6 हजार हेक्टेयर बढ़ाया जा सकता है। इसकी आड़ में गली निकाली जा रही है कि सरिस्का से जुड़े आसपास के क्षेत्र को शामिल करके होटल व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को बचाया जा सके। सीटीएच में राजगढ़ व अलवर बफर वन मंडल का जंगल शामिल करके इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि बाघ लगातार जंगल से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में सीटीएच में सरिस्का से सटे ऐसे इलाके को इसमें शामिल किया जाएगा।खनन बंद होने से ज्यादा परेशानी
सीटीएच के एक किमी दायरे में आ रही 92 खानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मई, 2024 में बंद कर दिया था। यह खानें बलदेवगढ़, दुंदपुरी, खोह, तिलवाड़, पालपुर, अजबगढ़, कलसीकलां में हैं। ये मार्बल खानें बंद होने से माइंस और मिनरल्स से जुड़े करीब 500 उद्योगों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा। इन उद्योगों की जमीन की रीसेल वैल्यू भी 13 हजार से घटकर 9 से 9500 रुपए प्रति वर्गमीटर रह गई है।जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर आदेश देता रहा है कि किसी को फायदा देने के लिए अभयारण्य और संरक्षित क्षेत्र प्रभावित नहीं होना चाहिए। जो माइंस, होटल व अन्य कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित हो रही हैं, वे इको सेंसेटिव जोन से बाहर हों। इसके बावजूद सरिस्का, नाहरगढ़ क्षेत्र में इनका संचालन जारी है। सरकारों में जिम्मेदार इन्हें नोटिस जारी कर अपने बचाव की असफल कोशिश में जुटे हैं। ऐसे जिम्मेदारों पर भी एक्शन हो तो बात बने।ये सिलीसेढ़ एरिया के होटल
-रतन विलास सरिस्का रिसॉर्ट ताज ग्रुप-मेधावन रिसॉर्ट
-नमन बाग देसी ठाठ
-द जंगल लेप
-राजस्थान होटलएंड रेस्टोरेंट
-रामबिहारी पैलेस होटल
-बाबा होटल
-सासू की ढाणी
-गुप्ता झील रेस्टोरेंट
-आरटीडीसी होटल
-नीलकमल झील रेस्टोरेंट
अजबगढ़-जमवारामगढ़ रेंज
-अमन बाग रिसॉर्ट-होटल राज रिसॉर्ट
-सूर्य बाग रिसॉर्ट
-द रॉयल कल्याण पैलेस भानगढ़
-चौखीबाड़ी रिसॉर्ट
-सफारी रेस्टोरेंट भानगढ़
-लाल बाग पैलेस
-भानगढ़ ड्रीमर्स वाटर पार्क
-होटल वाशु भानगढ़
-भानगढ़ के बाहर पार्किंग
-भानगढ़ फूड प्लाजा
चहेतों को फायदे के लिए जंगल से खिलवाड़, नाहरगढ़ वन अभयारण्य की सीमाओं को गुपचुप बदलने की तैयारी
टहला: ये सीटीएच से 1 किमी के दायरे में
-अस्त्रोपोर्ट सरिस्का होटल-वन छवि रिसॉर्ट
-वंशवन लग्जरी एडवेंचर्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड
-जंगल कैंप
-कस्बा अविलेज रिसॉर्ट
-गुलदार सरिस्का वन्यश्री हास्पिटिलिटी
-होटल नीलकंठ प्राइम रिट्रिट
-उत्सव कैंप
-होटल कुत्यानी बाग सरिस्का
-होटल चैलेट
-ग्रीन वैली सरिस्का
-होटल लिटिल अफेयर
-अलमपट नेस्ट
-सरिस्का होटल मैनोर
-दा वनश्व
-वनाश्रय
-दा बीहड़ सरिस्का
-मातोश्री ग्रीन स्टे
राजस्थान में आज यहां हीटवेव का अलर्ट, कल से फिर बदलेगा मौसम; मिलेगी थोड़ी राहत
दायरा बढ़ाने पर विचार
सीटीएच में कमी नहीं हो सकती, दायरा बढ़ाने को लेकर विचार चल रहा है। इससे होटलों को राहत मिलने की बात बिल्कुल नहीं है। इसमें जंगल का वह एरिया बढ़ेगा जिसमें टाइगर अपना घर बनाते हैं।-संग्राम सिंह, क्षेत्र निदेशक, सरिस्का