scriptपेट्रोल छिडकक़र खुद को लगाई आग, इलाज के लिए जोधपुर भेजा | Patrika News
जैसलमेर

पेट्रोल छिडकक़र खुद को लगाई आग, इलाज के लिए जोधपुर भेजा

जैसलमेर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में युवक ने स्वयं पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली और जलने के बाद चिल्लाने लगा।

जैसलमेरApr 23, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में युवक ने स्वयं पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली और जलने के बाद चिल्लाने लगा। तब थोड़ी दूरी पर खड़े लोगों ने उस पर लगी आग को बुझाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रारम्भिक उपचार के बाद अग्रिम इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर किया गया है। वह 40 से 50 प्रतिशत तक झुलस गया है। यह घटना गत मंगलवार देर रात घटित हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय प्रकाश माली ने स्वयं को आग के हवाले किया। बताया जाता है कि उससे युवक हितेश प्रजापत पैसे मांगता था, उसके पास पैसे नहीं होने पर हितेश उसका मोबाइल ले गया। वह मंगलवार रात अचलवंशी कॉलोनी स्थित हितेश के घर गया और अपना मोबाइल मांगा। जब मोबाइल नहीं मिला तो थोड़ी दूरी पर जाकर उसने साथ लाई पेट्रोल की बोतल से स्वयं को आग लगा दी।

जलने से बचाया

आग लगाने के बाद प्रकाश की चीख-पुकार सुन कर चंद्रप्रकाश व अन्य वहां पहुंचे। उन्होंने उस पर लगी आग को बुझाया और अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार प्रकाश एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट का सामान पहुंचाने का काम करता है। जहां हितेश प्रजापत मैनेजर है। बताया जाता है कि प्रकाश ने पार्सल देकर ग्राहक के पैसे 4500 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए और कम्पनी में जमा नहीं करवाए। पैसों के लिए कहे जाने पर उसने काम छोड़ दिया। मंगलवार रात करीब 8 बजे प्रकाश के भाई ने हितेश को बड़ाबाग बुलाया और पैसे नहीं देने पर प्रकाश का मोबाइल लेकर जाने के लिए कहा। हितेश प्रकाश का मोबाइल लेकर आ गया। पीछे पीछे प्रकाश भी उनके घर अचलवंशी कॉलोनी पर आया और मोबाइल मांगने लगा। मना करने पर उसने आवेश में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / पेट्रोल छिडकक़र खुद को लगाई आग, इलाज के लिए जोधपुर भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो