जलने से बचाया
आग लगाने के बाद प्रकाश की चीख-पुकार सुन कर चंद्रप्रकाश व अन्य वहां पहुंचे। उन्होंने उस पर लगी आग को बुझाया और अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार प्रकाश एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट का सामान पहुंचाने का काम करता है। जहां हितेश प्रजापत मैनेजर है। बताया जाता है कि प्रकाश ने पार्सल देकर ग्राहक के पैसे 4500 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए और कम्पनी में जमा नहीं करवाए। पैसों के लिए कहे जाने पर उसने काम छोड़ दिया। मंगलवार रात करीब 8 बजे प्रकाश के भाई ने हितेश को बड़ाबाग बुलाया और पैसे नहीं देने पर प्रकाश का मोबाइल लेकर जाने के लिए कहा। हितेश प्रकाश का मोबाइल लेकर आ गया। पीछे पीछे प्रकाश भी उनके घर अचलवंशी कॉलोनी पर आया और मोबाइल मांगने लगा। मना करने पर उसने आवेश में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।