scriptसम सेंटर में फिर खोली एक नवजात ने आंखें…गोडावण का कुनबा हुआ 54 | Patrika News
जैसलमेर

सम सेंटर में फिर खोली एक नवजात ने आंखें…गोडावण का कुनबा हुआ 54

दुर्लभ राज्य पक्षी गोडावण को लेकर एक और खुशखबरी आई है। जैसलमेर के सम स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में नन्हे चूजे ने आंखें खोली।

जैसलमेरApr 16, 2025 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm
दुर्लभ राज्य पक्षी गोडावण को लेकर एक और खुशखबरी आई है। जैसलमेर के सम स्थित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में नन्हे चूजे ने आंखें खोली। उसे मिला कर इस साल अब तक जिले के दोनों सेंटरों सम व रामदेवरा को मिलाकर 10 चूजों का जन्म आधुनिक तकनीकी से हो चुका है। जानकारी के अनुसार गत 14 अप्रेल को सम सेंटर में गोडावण के अंडे से चूजे का जन्म हुआ है। वह विशेषज्ञों की देखरेख में है। इस सेंटर में अमन नामक मादा और लियो नामक नर गोडावण की मेटिंग के बाद गत 24 मार्च को अमन ने एक अंडा दिया। इस अंडे को विशेषज्ञों की देखरेख में सहेजा गया और 14 तारीख को अंडे से गोडावण का चूजा बाहर आया। इसे मिलाकर ब्रीडिंग सेंटरों में गोडावण का कुनबा बढ़ कर 54 हो गया है। इस चूजे के जन्म से जुड़ी खबर की पुष्टि वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को की। दअरसल, प्रोजेक्ट जीआइबी (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) के तहत जैसलमेर जिले के सम और रामदेवरा में ब्रीडिंग सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है। साल 2018 में इनकी स्थापना की गई और अब एक के बाद एक इन सेंटरों से गोडावण के जन्म की सुकून देने वाली खबरें मिल रही हैं।

Hindi News / Jaisalmer / सम सेंटर में फिर खोली एक नवजात ने आंखें…गोडावण का कुनबा हुआ 54

ट्रेंडिंग वीडियो