scriptहत्या के प्रयास में 21 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा | Patrika News
जैसलमेर

हत्या के प्रयास में 21 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरApr 06, 2025 / 09:20 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि 3 अप्रेल को अमरसागर निवासी भवानीसिंह पुत्र छोटूसिंह ने रिपोर्ट दी थी कि शैतानसिंह पुत्र सज्जनसिंह व अन्य ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी बगडूराम ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिन 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम हैं– विकास पुत्र श्यामस्वरूप, दिलखुश पुत्र जोगाराम, विशाल पुत्र घनश्याम, मुकेश विश्नोई पुत्र गोपालराम, निखिल पुत्र दिनेश, राहुलहंस पुत्र राकेश हंस, अंकित चांगरा पुत्र गुलाबचंद, सुनील कुमार पुत्र रणवीरसिंह, हर्षदान पुत्र श्रवणदान, विश्वास उर्फ विष्णु पुत्र विजयसिंह, कुलदीपसिंह उर्फ कुलदीप गौड़ पुत्र भूपेन्दसिंह, फराज पुत्र सनउलाखान, कुलदीप पुत्र किशनजी, गौरव पुत्र ओमप्रकाश, साहिल पुत्र दिनेश, तरुण पंडित पुत्र पूरणजी, विनीत पुत्र राजकपूर, जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र हनुमानराम, अनिल पुत्र बागाराम, दुर्गसिंह पुत्र सुमेरसिंह और मनीष उर्फ प्रशांत पुत्र गणेशराम। कार्रवाई में सदर थाना और कोतवाली पुलिस की दो टीमों ने संयुक्त रूप से दबिश दी। टीम में बगडूराम, गुमानसिंह, बलूदान, जेतमालदान, प्रेमदान, शिवप्रताप, हिंगलाजदान, विनोद, सुनील मनोहर, भैरूलाल सहित 30 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / हत्या के प्रयास में 21 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो