scriptसीएम योगी ने की पीएम मोदी के बताए नौ संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील  | CM Yogi appealed to implement the nine resolutions given by PM Modi in life | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने की पीएम मोदी के बताए नौ संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील 

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी ने विश्व नमोकार महामंत्र दिवस पर जैन धर्म की शिक्षाओं की सराहना की, तीर्थंकरों की पावन धरती उत्तर प्रदेश को गौरवशाली बताया और लोककल्याण का संदेश दिया।

लखनऊApr 09, 2025 / 03:53 pm

Nishant Kumar

CM Yogi
play icon image

CM Yogi

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की धरती जैन तीर्थंकरों की पावन भूमि रही है। अयोध्या में भगवान ऋषभदेव का जन्म हुआ, जो अयोध्या के राजा थे। अयोध्या में ही पांच तीर्थंकरों ने जन्म लिया। वहीं, काशी की धरती पर भी तीर्थंकर का जन्म हुआ है। हमारे तीर्थंकरों ने यहीं से धर्म और साधना की परंपरा को आगे बढ़ाया। 

जीटो की तरफ से किया गया आयोजन 

CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में ‘विश्व नमोकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही। शांति, ऊर्जा, सकारात्मकता और विश्व कल्याण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जिटो) की तरफ से किया गया।

सीएम योगी ने पीएम मोदी के बातों का किया जिक्र 

CM Yogi, PM Modi
सीएम योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए गए प्रेरणादायक संदेश का भी उल्लेख किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने व्यवहारिक जीवन में नमोकार महामंत्र को उतारने के लिए 9 संकल्प बताए हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं भी दीं और जैन धर्म की अहिंसा और परोपकार की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

महामंत्र भौतिक, दैवीय और आध्यात्मिक: CM Yogi 

CM Yogi
उन्होंने नमोकार महामंत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि यह महामंत्र भौतिक, दैवीय और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाने का साधन है। साधना, आत्मशुद्धि और लोक कल्याण की भावना से जुड़कर व्यक्ति न केवल स्वयं का कल्याण करता है, बल्कि समाज और दुनिया के लिए भी प्रेरणा बनता है।

सीएम योगी ने कार्यक्रम को सराहा 

CM Yogi
सीएम योगी ने कहा कि सभी 24 तीर्थंकरों का जीवन लोककल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने अपने उपदेशों और साधना के माध्यम से जीवन जीने की एक उच्च परंपरा स्थापित की। जैन धर्म की ये शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। हर भारतीय को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने विश्व नमोकार महामंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम की सराहना की।
यह भी पढ़ें

रायबरेली की महिला के इस बात पर PM Modi ने किया सवाल, पूछा- आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ?

जैन धर्म की शिक्षा को मिला वैश्विक मंच 

CM Yogi
उन्होंने कहा कि पहली बार पूरी दुनिया में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस का एक साथ आयोजन कर जैन धर्म की शिक्षाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित किया गया है। यह सभी के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से जैन धर्म के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील भी की।
Source: IANS

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने की पीएम मोदी के बताए नौ संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील 

ट्रेंडिंग वीडियो