ICC की रिपोर्ट के अनुसार, बेन सियर्स के शानदार 5 विकेट की बदौलत घरेलू टीम ने 43 रन से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। बल्ले से उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 89वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वे 18वें स्थान पर बरकरार है।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। भारत के शुभमन गिल ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान दो पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजी रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा बदलाव रहे, उन्होंने पांच विकेट लेकर तीन मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। गेंदबाजी रैंकिंग में वे 64 पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 में पहुंच गए।