scriptपत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम | Wife along with her lover killed her husband in jaipur | Patrika News
जयपुर

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने चार दिन पहले मुहाना क्षेत्र के रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास हत्या कर पटकी गई अधजली लाश का खुलासा कर दिया।

जयपुरMar 19, 2025 / 07:34 pm

Kamlesh Sharma

murder in jaipur
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले की डीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने चार दिन पहले मुहाना क्षेत्र के रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास हत्या कर पटकी गई अधजली लाश का खुलासा कर दिया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी दीनदयाल कुशवाह (30) और गोपाली देवी (42) को गिरफ्तार किया है। मृतक धन्नालाल सैनी हटवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था। पत्नी गोपाली देवी पांच साल से आरोपी दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी। वह पति को फैक्ट्री में काम करना बताती थी।
15 मार्च को धन्नालाल पत्नी के काम करने की जानकारी के लिए दीनदयाल के कपड़े की दुकान कशीदो वाली गली में पहुंचा। गोपाली को दीनदयाल के साथ काम करते हुए देखा। इस पर उनकी बातचीत हुई। तभी गोपाली ने दीनदयाल के साथ मिलकर धन्नालाल की हत्या की साचिश रची।
यह भी पढ़ें

पहली मुलाकात में हुआ था प्यार, नहीं बन पा रही थी मां, फिर रच डाली साजिश

लोहे के पाइप से सिर पर किया वार

आरोपी धन्नालाल को दुकान के उपर बनी दुकान पर ले गए। लोहे के पाइप से सिर पर वार कर घायल कर दिया। गोपाली ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बोरों में डालकर जलाने के उद्देश्य से प्लास्टिक की थैली सहित पैक कर दिया। फिर उसे बाइक में ले जाकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास जंगल में पटक दिया और पहचान छिपाने के लिए आग लगा दी। हत्या करने के बाद गोपाली और दीनदयाल घर छोड़कर भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Hindi News / Jaipur / पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो