Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरूवार को एक बार पुनः बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होने की संभावना है। शुक्रवार को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
इधर, आठ शहरों में दिन का पारा 36 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 21.8 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी वीडियो देखें
बदले मौसम ने किसानों की धड़कनें की तेज
आसमान में मंडरा रहे बादलों ने किसानों की धड़कनें तेज कर रखी है। बदलते मौसम से बारिश आदि के खतरे से फसलों को लेकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं। दूसरी ओर अब तक मौसम व मावठ ने किसानों का पूरा साथ दिया। इसलिए रबी की बंपर पैदावार होने की उमीद जगी है।
Hindi News / Jaipur / Rain Alert : राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का अलर्ट