scriptWeather Update : राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, जानें आज का IMD Prediction | Weather Update Rajasthan Weather Change Again know Today 22 April IMD Prediction | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, जानें आज का IMD Prediction

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलेगा। जानें आज मंगलवार यानि 22 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरApr 22, 2025 / 08:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Rajasthan Weather Change Again know Today 22 April IMD Prediction
Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में आगामी 2-3 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान में 22 अप्रेल को गर्मी तेज होने की संभावना है।

बाड़मेर में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। इसके चलते अधिकतर शहरों में हीटवेव का असर खत्म हो गया है। सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तीन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। पिलानी में 41.2, कोटा में 41.1, बाड़मेर में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जयपुर में रात का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है। पाली में न्यूनतम तापमान बीते 24 घण्टे में 7 डिग्री कम हो गया। जयपुर में रात का तापमान सबसे अधिक 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों

जयपुर में बदला 8वीं कक्षा तक का समय

भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को आदेश जारी कर जयपुर जिले में आठवीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक कर दिया है। वहीं कक्षा 9-12 तक के छात्र-छात्राओं और स्टाफ व अन्य परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, जानें आज का IMD Prediction

ट्रेंडिंग वीडियो