scriptIMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश | IMD Monsoon Prediction Good News this Year Rajasthan in these districts Torrential Rain | Patrika News
जोधपुर

IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

IMD Monsoon Prediction : भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) की ओर से हाल ही जारी इस सीजन के पहले दीर्घावधि मानसूनी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। यानी सामान्य से 50 प्रतिशत से अधिक बारिश होगी। जानें उन जिलों के नाम।

जोधपुरApr 22, 2025 / 09:46 am

Sanjay Kumar Srivastava

IMD Monsoon Prediction Good News this Year Rajasthan in these districts Torrential Rain
IMD Monsoon Prediction : अफ्रीका महाद्वीप के मेडागास्कर के पास तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और प्रशांत और हिंद महासागर के सामान्य तापमान ने देश में मानसून की घंटी बजा दी है। पूरे देश के साथ राजस्थान में भी इस सीजन में मानसूनी बारिश अधिक होगी। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) की ओर से हाल ही जारी इस सीजन के पहले दीर्घावधि मानसूनी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 41 जिलों में बीकानेर और चूरू के बॉर्डर से लगते हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश की संभावना है। शेष पूरे राजस्थान में अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 104 प्रतिशत अधिकांश बारिश की संभावना जताई है।

वर्ष 2024 में पश्चिमी राजस्थान में 71 और पूर्वी राजस्थान में 47 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

गौरतलब है कि पिछले साल 108 प्रतिशत बारिश हुई थी। वर्ष 2024 में पश्चिमी राजस्थान में 71 प्रतिशत (283 मिमी की जगह 486 मिमी) और पूर्वी राजस्थान में 47 प्रतिशत (626 की जगह 920 मिमी) अधिक बारिश हुई। देश में सर्वाधिक बारिश सौराष्ट्र क्षेत्र में सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक हुई। गत वर्ष पूरे देश में 108 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश 119 प्रतिशत मध्य भारत में हुई।

आइस अल्बिडो फीडबैक का है कमाल

इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक उत्तरी गोलार्द्ध मसलन यूरेशिया, उत्तरी अमरीका और ग्रीनलैण्ड में बर्फ कम हुई है। उत्तरी गोलार्द्ध में मार्च में सातवीं बार कम बर्फ रिकॉर्ड की गई। बर्फ कम होने से यह सूरज की रोशनी को कम परावर्तित करती है, जिससे महासागरों के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती है। इस घटना को वैज्ञानिक भाषा में आइस अल्बिडो फीडबैक कहते हैं। इससे मानसून पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस बार भारतीय मौसम विभाग ने भी इसे प्रमुखता से सकारात्मक मानसून के कारणों में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों

कहां-कहां अच्छी बारिश की उम्मीद

वैसे तो पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी लेकिन कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां झमाझम मेघ बरसेंगे यानी सामान्य से 50 प्रतिशत से अधिक बारिश होगी।

1- जैसलमेर और फलोदी जिला, जोधपुर का पूर्वी हिस्सा।
2- जयपुर, सीकर और झुंझनूं का क्षेत्र।
3- भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, बूंदी का हिस्सा।
4- उदयपुर, सिरोही बॉर्डर, नागौर व डीडवाना क्षेत्र।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में चल रही है हीट वेव, स्कूलों का टाइम आज से बदला, जिला कलक्टर का आदेश जारी

अधिकांश फैक्टर पॉजिटिव

इस साल मानसून को प्रभावित करने वाले अधिकांश फैक्टर पॉजिटिव हैं, जिसके कारण मानसून अच्छा रहने की उम्मीद है।
एके कुलश्रेष्ठ, ग्रुप कैप्टेन, भूतपूर्व कमांड मौसम अधिकारी, भारतीय वायुसेना

यह भी पढ़ें

30 अप्रेल और 12 मई को रहेगी जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, जानें क्यों?

Hindi News / Jodhpur / IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो