scriptWeather Update : सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के 13 शहरों में हल्की बारिश का IMD Alert, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़ | Weather Update IMD Alert in just 90 Minutes Rajasthan 13 Cities Light Rain 30-40 KMPH Speed Blow Thunderstorm | Patrika News
जयपुर

Weather Update : सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के 13 शहरों में हल्की बारिश का IMD Alert, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़

Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी जारी हुई है। जिसमें 13 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बताया गया है कि सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के इन शहरों में मेघगर्जन संग हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 30-40 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।

जयपुरApr 26, 2025 / 11:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update : मौसम विभाग की आज शनिवार 26 अप्रेल के लिए नई भविष्यवाणी जारी हुई है। जिसमें 13 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बताया गया है कि सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के इन शहरों में मेघगर्जन संग हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 30-40 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, चूरू, झुन्झनू, सीकर, अजमेर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर सतही हवा चलेगी। जिसकी रफ्तार 30-40 KMPH रहने की संभावना है। इसके साथ ही मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।

बीते 24 घंटे में राजस्थान में मौसम रहा शुष्क

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है। जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से + 6.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 8.30 बजे IST पर दर्ज परीक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 50 फीसद के मध्य दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का आम जनता को सलाह

मौसम विभाग का आम जनता के लिए अलर्ट है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेना चाहिए। पेड़ों के नीचे तो बिल्कुल शरण न लें। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देना चाहिए। साथ ही मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : सिर्फ 90 मिनट में राजस्थान के 13 शहरों में हल्की बारिश का IMD Alert, 30-40 KMPH की रफ्तार से चलेगी अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो