जानें क्या बोला मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। दरअसल एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। जिसके बाद मई माह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।IMD Monsoon Prediction : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस बार प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
25-26-27 अप्रेल को ऐसा रहेगा मौसम
25 अप्रेल- झुंझुनूं, बाड़मेर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का अलर्ट है। 26 अप्रेल – मेघगर्जन/वज्रपात/झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में संभावना जताई है।झुंझुनूं, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का येलो अलर्ट दिया है।