scriptक्या कल जयपुर बंद रहेगा? पोस्टर विवाद के बाद बालमुकुंद आचार्य ने जनता से की ये अपील | Rumors of Jaipur bandh spread tomorrow BJP MLA Balmukund Acharya appealed to public | Patrika News
जयपुर

क्या कल जयपुर बंद रहेगा? पोस्टर विवाद के बाद बालमुकुंद आचार्य ने जनता से की ये अपील

Jaipur Poster Controversy: शुक्रवार देर रात जयपुर के जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया।

जयपुरApr 26, 2025 / 03:44 pm

Nirmal Pareek

BJP MLA Balmukund Acharya

BJP MLA Balmukund Acharya

Jaipur Poster Controversy: शुक्रवार देर रात जयपुर के जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया। हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

बालमुकुंदाचार्य ने जनता से की ये अपील

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जयपुरवासियों से मेरा निवेदन है कि कल जयपुर बंद को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं आप सबसे साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूँ, कोई बंद न करें। आपका जो स्नेह और विश्वास मुझे मिला है, वह मेरे लिए गौरव की बात है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप अपने व्यापार का नुकसान करें। हमें काम पर डटे रहना है, बाजार खुले रखने हैं और एकजुट रहना है।
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हमारा संघर्ष आतंकवाद से है, आपस में नहीं। ये आतंकवादियों की साजिश है, हमें धर्म के नाम पर लड़वाने की। हमें इस षड्यंत्र को समझकर एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है। आतंकवाद मुर्दाबाद। पाकिस्तान मुर्दाबाद।
उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता का साथ मेरे लिए प्रेरणा है। मैं वादा करता हूँ- देश, धर्म और आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। कल बाजार खुले रखें- और एक साथ मिलकर आतंकवाद को जवाब दें।

देर रात जयपुर में क्या हुआ था?

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए और कई दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए। प्रदर्शनकारी जब जामा मस्जिद के पास पहुंचे, तो विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर चिपकाए और मस्जिद की सीढ़ियों पर लातें मारी। उस समय मस्जिद में रात की नमाज चल रही थी, जिससे वहां मौजूद लोगों में गुस्सा भड़क गया। देखते ही देखते भारी भीड़ मस्जिद के बाहर जमा हो गई और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मस्जिद प्रशासन की शिकायत पर माणक चौक थाने में विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक स्थल की गरिमा भंग करने और शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखे हुए है।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / क्या कल जयपुर बंद रहेगा? पोस्टर विवाद के बाद बालमुकुंद आचार्य ने जनता से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो