scriptWeather in Rajasthan: पारे के यूटर्न से थमी गर्मी की रफ्तार… दो दिन बाद फिर बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट | Weather Alone: The pace of heat slowed down due to the U-turn of mercury… Alert of rain and hailstorm again after two days | Patrika News
जयपुर

Weather in Rajasthan: पारे के यूटर्न से थमी गर्मी की रफ्तार… दो दिन बाद फिर बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

प्रदेश में मार्च माह में इस बार गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं, IMD ने अगले दो दिन बाद फिर बारिश और ओलावृष्टि होने का जारी किया अलर्ट

जयपुरMar 22, 2025 / 09:50 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों का मौसम सर्द हो रहा है वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने पर मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। दूसरी तरफ आगामी 24-25 मार्च को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है जिसके चलते फिलहाल मार्च माह में प्रदेश में गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है।
दो दिन पारे में बढ़ोतरी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के कारण प्रदेश में आगामी दो तीन दिन अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगामी 24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ देश के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर से बारिश, तेज आंधी चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
प्रमुख शहरों में रात का तापमान

बीती रात राजधानी जयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई। कोटा में सर्वाधिक 3.3 डिग्री लुढ़क कर पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अजमेर 17.4, अलवर 14.5, बाड़मेर 20.8, बीकानेर 18.4, चित्तौड़गढ़ 16.2, चूरू 16.1, जैसलमेर 18.4, फलोदी 21.4, पिलानी 15.9, सीकर 14.0, श्रीगंगानगर 17.9 और उदयपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather in Rajasthan: पारे के यूटर्न से थमी गर्मी की रफ्तार… दो दिन बाद फिर बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो