फसलों को हो सकता है नुकसान
पिछले 5 दिनों से गुजरात सहित राजस्थान के अनेक स्थानों पर तापमान काफी अधिक रहा। इससे स्थानीय स्तर पर मौसमी दशाओं में बदलाव देखने को मिला हे। अगले दो-तीन दिनों में वागड़ सहित मेवाड़ में अनेक छोटे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ आने की संभावना है। इससे खड़ी और कटी फसलों को नुकसान हो सकता है।प्रो. नरपत सिंह राठौड़, पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, एमएलएसयू, उदयपुर
यों रहेगा तापमान
तारीख – न्यूनतम तापमान – अधिकतम तापमान21 मार्च – 20 – 34
22 मार्च – 21 – 35
23 मार्च – 22 – 37
24 मार्च – 21 – 38
25 मार्च – 22 – 39
26 मार्च – 22 – 40