scriptWeather Update : राजस्थान के वागड़-मेवाड़ में अंधड़ की चेतावनी, गेहूं की पकी फसल पर छाएंगे संकट के ‘बादल’ | Weather Update Meteorological Department Warns Vagad-Mewar Storm Ripe Wheat Crop clouds of crisis | Patrika News
बांसवाड़ा

Weather Update : राजस्थान के वागड़-मेवाड़ में अंधड़ की चेतावनी, गेहूं की पकी फसल पर छाएंगे संकट के ‘बादल’

Weather Update : मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में वागड़ सहित मेवाड़ में अनेक क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ आने की संभावना है।

बांसवाड़ाMar 21, 2025 / 01:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Warns Vagad-Mewar Storm Ripe Wheat Crop clouds of crisis
Weather Update : आने वाले दो-तीन दिन वागड़-मेवाड़ में गेहूं की खेती कर रहे किसानों के सिर पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। मौसम विभाग ने अंधड़ और तेज हवा की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में पक चुके गेहूं की फसल के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। बीते 5-6 दिनों में गुजरात और राजस्थान के कई स्थानों पर तापमान अधिक रहा है। अधिक तापमान होने के कारण मौसम में इस बदलाव की बात कही जा रही है। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए रहने और राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई। जबकि, 21 मार्च से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में वागड़ सहित मेवाड़ में अनेक छोटे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ आने की संभावना है।

फसलों को हो सकता है नुकसान

पिछले 5 दिनों से गुजरात सहित राजस्थान के अनेक स्थानों पर तापमान काफी अधिक रहा। इससे स्थानीय स्तर पर मौसमी दशाओं में बदलाव देखने को मिला हे। अगले दो-तीन दिनों में वागड़ सहित मेवाड़ में अनेक छोटे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ आने की संभावना है। इससे खड़ी और कटी फसलों को नुकसान हो सकता है।
प्रो. नरपत सिंह राठौड़, पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, एमएलएसयू, उदयपुर

यों रहेगा तापमान

तारीख – न्यूनतम तापमान – अधिकतम तापमान
21 मार्च – 20 – 34
22 मार्च – 21 – 35
23 मार्च – 22 – 37
24 मार्च – 21 – 38
25 मार्च – 22 – 39
26 मार्च – 22 – 40

Hindi News / Banswara / Weather Update : राजस्थान के वागड़-मेवाड़ में अंधड़ की चेतावनी, गेहूं की पकी फसल पर छाएंगे संकट के ‘बादल’

ट्रेंडिंग वीडियो