सूत्रों के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए अमरीका की खुफिया एजेंसियों ने 21 अप्रेल को उनके जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन के समय एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से स्वागत कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। उधर रिहर्सल के बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने आमेर महल परिसर को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आमेर महल में पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
आमेर स्थित जलेब चौक में CM भजनलाल करेंगे स्वागत
वेंस के आगमन की रिहर्सल के बाद अमरीकी सीक्रेट सर्विस ने राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों के साथ महल परिसर में बैठक की। जानकारी में सामने आया है कि उपराष्ट्रपति वेंस का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महल के जलेब चौक में स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सिंहपोल से महल देखने के लिए प्रवेश करेंगे और दीवाने आम,सत्ताईस कचहरी, गणेश पोल, शीश महल, मानसिंह महल बारहादरी का अवलोकन करने के बाद सुख निवास के रास्ते वापस जलेब चौक में आएंगे।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
अमेरिकी उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और होटल से लेकर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर तक व होटल से लेकर आमेर महल व सिटी पैलेस से लेकर वापस जयपुर एयरपोर्ट तक जाने वाले हर रास्ते में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अफसरों की ड्यूटी सादा कपड़ों में लगाई गई है, ताकि वह हर गतिविधि पर नजर रख सके। सुरक्षा में लगाए 2200 पुलिसकर्मी
अमेरिकी उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए आईपीएस और आरपीएस अफसरों की फौज लगाई गई है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 आइपीएस, 23 एडिशनल एसपी, 40 डीवाइएसपी, 300 पुलिस निरीक्षक, एसआइ और एएसआई और 2200 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 2 आरएएस कंपनी भी तैनात रहेगी।