scriptअमरीकी उपराष्ट्रपति की जयपुर में होगी शानदार मेहमान नवाजी, परोसे जाएंगे खास व्यंजन; ये रहेगा दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल | US Vice President JD Vance will visit Jaipur today | Patrika News
जयपुर

अमरीकी उपराष्ट्रपति की जयपुर में होगी शानदार मेहमान नवाजी, परोसे जाएंगे खास व्यंजन; ये रहेगा दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल

US Vice President Jaipur Tour: अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार रात जयपुर पहुंचेंगे और यहां वे पत्नी और बच्चों के साथ होटल में ठहरेंगे।

जयपुरApr 21, 2025 / 07:32 am

Anil Prajapat

US Vice President Jaipur Tour: जयपुर। अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार रात जयपुर पहुंचेंगे और यहां वे पत्नी और बच्चों के साथ होटल में ठहरेंगे। ऐसे में होटल प्रबंधन भी उनकी मेहमाननवाजी को लेकर तैयारियां कर रहा है। यह भी सामने आया कि उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी व बच्चों की पसंद के हिसाब से राजस्थानी, इंडियन व कॉन्टिनेंटल व्यंजन परोसे जाएंगे। यह भी सामने आया है कि व्यंजनों को कम मसालेदार बनाने के होटल प्रबंधन को खास निर्देश मिले हैं।
शहर के जिस होटल में अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस परिवार सहित रुकेंगे उसके प्रबंधन ने 1 अप्रेल से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। सुरक्षा कारणों से 1 से 23 अप्रेल तक होटल में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई थी।
अब 21 से 24 अप्रेल तक होटल में अमरीकी उपराष्ट्रपति व उनका परिवार ही शाही मेहमान रहेगा। रविवार दोपहर तीन से शाम 6 बजे तक अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा से पहले सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ओटीएस से रामबाग और आमेर महल और इसके बाद आमेर से आरआइसी तक रिहर्सल किया।
यह भी पढ़ें

अमरीका के उपराष्ट्रपति डेढ़ घंटे तक राजस्थान के इस महल में रहेंगे, इसकी खूबसूरती बना देगी दीवाना

ये रहेगा वेंस परिवार का शेड्यूल

-मंगलवार सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे। आमेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी उनका स्वागत करेंगे।
-वेंस परिवार सहित सुबह 9 से 11.30 बजे तक आमेर, पन्ना मीना का कुंड और अनोखी म्यूजियम का भ्रमण करेंगे। वे भोजन भी आमेर में ही लेंगे और दोपहर 12 बजे होटल लौट आएंगे।
-दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे, जहां भारत-अमरीका व्यापार सबन्धों पर संबोधन देंगे।
-शाम 4 बजे वापस होटल पहुंचेंगे, जहां वे कुछ विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात कर सकते हैं।
-बुधवार सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा रवाना होंगे।
-ताजमहल भ्रमण के बाद दोपहर 1:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौट आएंगे।
-दोपहर 2 बजे यहां सिटी पैलेस पहुंचने का भी संभावित कार्यक्रम है। वहां उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी उनकी अगवानी करेंगी और यहीं पर उनका दोपहर का भोज होगा।
-गुरुवार सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वे सीधे वॉशिंगटन डीसी लौट जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / अमरीकी उपराष्ट्रपति की जयपुर में होगी शानदार मेहमान नवाजी, परोसे जाएंगे खास व्यंजन; ये रहेगा दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो